वर्ल्ड चैंपियन टीम की फिजियो और छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को छत्तीसगढ़ सरकार देगी 10 लाख रुपए इनाम

Akanksha Sayavanshi: भारतीय महिला टीम की फिजियोथैरिपिस्ट रहीं आकांक्षा सत्यवंशी ने आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों को चुस्त-दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाई थी. सीएम विष्णदेव ने छत्तीसगढ़ की बेटी को उनके योगदानों के लिए 10 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG GOVERNMENT ANNOUNCED 10 LAKH REWARD FOR WOMEN'S TEAM PHYSIOTHERAPIST CHHATTISGARH'S DAUGHTER AKANKSHA SATYAVANSHI,

ICC Women's World Cup Champion: 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम इडिया की फिजियोथैरपिस्ट रहीं छ्त्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके सेवा और समर्पण के लिए 10 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है.

भारतीय महिला टीम की फिजियोथैरिपिस्ट रहीं आकांक्षा सत्यवंशी ने आईसीसी वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों को चुस्त-दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाई थी. सीएम विष्णदेव ने छत्तीसगढ़ की बेटी को उनके योगदानों के लिए 10 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान किया है. 

फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान

सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वूमेंस टीम इंडिया की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपए इनाम देने का ऐलान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया. अपने बधाई संदेश में सीएम ने लिखा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Bilaspur Train Accident: सामने आई बिलासपुर रेल हादसे की असली वजह? मेमू लोकल ट्रेन लोको पॉयलट की भूमिका पर उठ रहे सवाल!

Advertisement

'ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है'

गौरतलब है पहली बार महिला वनडे वर्ल्डकप विजेता बनी भारतीय महिला को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. सीएम साय ने छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को उनके उम्दा प्रदर्शन के लिए 10 लाख रुपए की सम्मान राशि प्रदान करने की घोषणा की है. सीएम ने लिखा, ऐतिहासिक विश्व कप विजय ने पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.

'आकांक्षा सत्यवंशी प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है'

सीएम साय ने कहा कि, आकांक्षा सत्यवंशी की सफलता हमारे प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं अब हर क्षेत्र में देश का गौरव बन रही हैं. आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-रेल हादसे के बीच 'नीरो' बने आपदा मंत्री टंकाराम, राज्योत्सव में राग मल्हार छेड़ते कैमरे में हुए कैद!

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, आकांक्षा सत्यवंशी की सफलता हमारे प्रदेश की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है, यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभाएं अब हर क्षेत्र में देश का गौरव बन रही हैं. आपको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

आकांक्षा सत्यवंशी को उनके समर्पण, सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान

उल्लेखनीय है भारतीय महिला टीम की गौरवपूर्ण उपलब्धि में छत्तीसगढ़ की बेटी ने फिजियोथेरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्ज्वल किया है, उनके समर्पण, सेवा और उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें-नेशनल पार्क के बाहर वनकर्मियों ने छोड़ दिया मगरमच्छ, चहलकदमी करते हुए कॉलोनी पहुंचा, देख उड़े लोगों के होश!