मस्जिदों और मदरसों के बाहर तिरंगा फहराएं, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी किया बड़ा आदेश

वक्फ बोर्ड के निर्देश में लिखा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझें और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी मस्जिद और मदरसों के मेन गेट पर तिरंगा झंडा फहराएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने सोमवार को सूबे के मुस्लिम समुदाय के लिए एक आदेश जारी किया. इसमें उन्होंने प्रदेश के सभी मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मेन गेट पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराने के लिए कहा है.

छत्तीसगढ़ में मस्जिद और इस्लाम धर्म से जुड़े दूसरे धार्मिक स्थलों के बाहर झंडा फहराने को लेकर पहली बार इस तरह का निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में वक्फ बोर्ड की ओर से छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के मस्जिद, मदरसे और दरगाह के मुतवल्लियों को पत्र जारी किया गया है.

Advertisement

मेन गेट पर तिरंगा झंडा फहराने के आदेश

वक्फ बोर्ड के निर्देश में लिखा गया है कि स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझें और आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी मस्जिद और मदरसों के मेन गेट पर तिरंगा झंडा फहराएं.

Advertisement

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने ये बताई वजह

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने इस मुद्दे पर एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि कुछ मस्जिदों में तिरंगा झंडा फहराने को लेकर आपत्ति जाहिर की गई थी. इस कारण आदेश जारी कर सबके लिए इसकी अनिवार्यता की गई है. सलीम राज का कहना है कि कुछ कट्टरपंथी लोगों के कारण पूरे मुस्लिम समाज के लोगों को सवालों के घेरे में रहना पड़ता है. स्वतंत्रता दिवस किसी धर्म या समुदाय का पर्व नहीं है. यह राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए कहीं पर भी ध्वजारोहण करने में आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों के मुख्य गेट पर ध्वजारोहण करके मुस्लिम समुदाय के लोग भारत के प्रति अपना राष्ट्र प्रेम जाहिर कर सकते हैं. 

Advertisement