छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्रवेश और पात्रता परीक्षा की डेट बदली, यहां देखें कौन से एग्जाम कब होंगे ? 

CG Vyapam News: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इस साल होने वाली विभिन्न प्रवेश और पात्रता परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है. इसके लिए नई तारीखें तय की हैं. आइए जानते हैं कौन सी परीक्षा किस दिन होगी? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Vyapam New Date of entrance and eligibility test:  छत्तीसगढ़ की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ( CG Vyapam) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए होने वाली प्रवेश और पात्रता (Date of entrance and eligibility test) की परीक्षा के लिए तय तिथियों में संशोधन करते हुए नई तारीखों का ऐलान किया है. दरअसल केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के कारण स्टेट लेवल की इन परीक्षाओं के लिए व्यापम ने तारीखें बदल दी हैं. 

ये हैं नई तारीखें 

छत्तीसगढ़ व्यापम ने बीएससी (कृषि), पी.ए.टी/ पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (उद्यानिकी), मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, पशुपालन में डिप्लोमा और प्री.बी.ए.बी.एड.और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षाएं अब 09 जून 2024 को होगी.  पहले इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तिथि तय की गई थी. इसी प्रकार  पोस्ट बेसिक नर्सिंग-2024  बी.एससी नर्सिंग-2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की 7 जुलाई को होने वाली परीक्षा की भी तारीख को बदलकर अब14 जुलाई 2024 कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें PBKS Vs RCB: पंजाब और बेंगलुरु के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन

इन परीक्षाओं के लिए तारीख की घोषणा 

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 और पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 की तारीख तय की है. जबकि  पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को और प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम आज होगा जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

Topics mentioned in this article