Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक आज, धान खरीदी सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा

Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज रायपुर में साय कैबिनेट की बैठक होगी. इसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में आज 14 नवंबर को विष्णु कैबिनेट की बैठक होगी. सीएम विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11  बजे से शुरू होगी. इस बैठक में धान खरीदी, हाफ बिजली बिल से लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. 

कल से शुरू होगी धान खरीदी 

दरअसल प्रदेश में कल 15 नवंबर से धान खरीदी होगी. इसके ठीक पहले साय कैबिनेट की बैठक हो रही है. धान खरीदी और शीतकालीन सत्र से पहले होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें सबसे पहले तो धान खरीदी केंद्रों की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा हो सकती है. इसके अलावा हाफ बिजली बिल योजना पर भी सरकार निर्णय कर सकती है. इस बैठक में साय कैबिनेट के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. 

सत्र की तारीख भी हो सकती है तय 

दरअसल नवंबर के अंत या दिसंबर में शीतकालीन सत्र भी शुरू होगा. ऐसे में इसकी तारीखों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी. आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में गौरव दिवस के आयोजन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. इसके अलावा वित्त विभाग से जुड़ी कुछ प्रस्तावित नीतियों, शिक्षा, कृषि सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा किए जाने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर कल से शुरू होगी धान खरीदी, सीएम साय ने अफसरों के लिए जारी किए ये निर्देश 

Advertisement

ये भी पढ़ें कलेक्टर-SP के खिलाफ सड़क पर उतर गए BJP के नेता, सद्बुद्धि देने किया सुंदरकांड पाठ, जानें पूरा मामला

Topics mentioned in this article