CG Vidhan Sabha: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में उठे में ये मुद्दे, जानिए किसने क्या कहा?

CG Assembly Winter Session 2025: तीसरे दिन सदन में विधायक किरण देव ने जगदलपुर में महारानी अस्पताल में निर्माण कार्यों को लेकर सवाल उठाए. विधायक किरण देव ने पूछा जगदलपुर महारानी अस्पताल में MRD और कैंसर क्लीनिक का निर्माण किया जाना है क्या? अगर हां तो क्या निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है? और कितनी राशि का व्यय संभावित है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG Vidhan Sabha: शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में उठे में ये मुद्दे, जानिए किसने क्या कहा?

Chhattisgarh Vidhan Sabha Winter Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र (CG Assembly Winter Session 2025) के तीसरे दिन मंगलवार को प्रश्न काल में कई अहम मुद्दे उठे. भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने उठाया खाद्य विभाग से जुड़ा मुद्दा उठाया. बिलासपुर जिला में 2023 नवंबर से 2025 तक कितने APL राशन कार्ड धारी को परिवर्तित कर BPL राशन कार्ड जारी किया गया? एपीएल राशन कार्ड से बीपीएल परिवर्तित करने की हितग्राहियों की सहमति ली गई? विधायक शुक्ला ने पूछा इस गड़बड़ी की शिकायत हुई तो कार्यवाही क्या की गई? इस पर मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा- जांच की गई, कलेक्टर ने जांच समिति बनाकर रिपोर्ट बनाई. 4 राशन कार्ड के नाम है, परीक्षण में पता चला कि अधिकारी की अनुशंसा पर बनाए गए.विधायक ने मंत्री की जानकारी को गलत बताया. विधायक ने उक्त अधिकारी को निलंबित करने की मांग की. विधायक अजय चंद्राकर ने अलग से मुद्दे में चर्चा की मांग की. विधायक धर्मजीत सिंह ने भी अलग से चर्चा का समर्थन किया.

बाढ़ को लेकर पूछा ये सवाल

प्रश्नकाल में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बस्तर में पिछले दिनों आई बाढ़ से हुई क्षति के मुआवजा का मुद्दा उठाया. पूछा बस्तर में आई बाढ़ से नुकसान का आकलन विभाग द्वारा कब से कब तक सर्वेक्षण कार्य किया गया? बाढ़ से पीड़ित कितने परिवारों को मुआवजा वितरण किया गया? इसपर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- भुगतान की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है. जिनका बचा है, उन्हें भी जल्द भुगतान किया जायेगा.

विधायक किरण देव ने जगदलपुर में महारानी अस्पताल में निर्माण कार्यों को लेकर सवाल उठाए. विधायक किरण देव ने पूछा जगदलपुर महारानी अस्पताल में MRD और कैंसर क्लीनिक का निर्माण किया जाना है क्या? अगर हां तो क्या निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है? और कितनी राशि का व्यय संभावित है. 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा - वर्तमान में टेंडर प्रोसेस  चल रही है. टेंडर खोलने की तारीख 24 दिसंबर निर्धारित की गई है. टेंडर प्रक्रिया चल रही है जिसके कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया है.

धार्मिक क्षेत्रों का मुद्दा उठा

विधायक इंद्र कुमार साहू ने धार्मिक क्षेत्र में काम करने वाले लोक न्यासों की जमीन बिना अनुमति बेचने का मुद्दा उठाया. विधायक इंद्र कुमार साहू ने पूछा रायपुर के कौन कौन से ट्रस्ट की जमीन को बिना अनुमति बेचने की शिकायत मिली, क्या कार्रवाई हुई?

Advertisement

विभागीय मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा 04 प्रश्नों को शिकायत आई थी जिसका प्रकरण चल रहा है. सभी न्यास की जमीनों की पूरा रिकॉर्ड मनाया जा रहा है. उनको सुरक्षित और सुरक्षित करने का काम किया जा रहा है. विधायक मोतीलाल साहू ने जैतूसाव मठ को लेकर सवाल पूछा कि मठ की किस जमीन को किसको बेचा गया है? अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

यह भी पढ़ें :Tansen Samaroh 2025: ग्वालियर में 101वें तानसेन समारोह; पं राजा काले व पं तरुण भट्टाचार्य को राष्ट्रीय सम्मान

Advertisement

यह भी पढ़ें :Vijay Diwas: वीरता, शौर्य और पराक्रम को नमन, भारतीय सेना की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक 'विजय' की यादें