CG निकाय चुनाव: BJP ने कबीरधाम जिला के बोड़ला, पिपरिया और लोहारा के प्रत्याशियों का किया ऐलान, इन्हें बनाया अध्यक्ष का उम्मीदवार

Chhattisgarh Urban Body Elections: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने कबीरधाम जिले के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. बोड़ला, पिपरिया और लोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Urban Body Elections: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर राजनीति दलों की तैयारियां जोरों पर है. अब बीजेपी ने राजनांदगांव और रायगढ़ जिला के बाद कवर्धा जिला के नगर पंचायत बोड़ला,पिपरिया और लोहारा के अध्यक्ष और पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है. 

पार्टी ने कवर्धा जिले के नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. इसमं बोड़ला नगर पंचायत से विजय कुमार पाटिल को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं नगर पंचयात पिपरिया से घुरुवारम साहू को अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया गया है. 

बता दें कि शुक्रवार की देर रात तक राजधानी रायपुर में हुए मैराथन बैठक के बाद आज नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदों की सूची जिलेवार जारी की जा रही है. इसी कड़ी में कवर्धा भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की अनुमति से नगर पंचायत बोड़ला, पिपरिया और लोहारा के उम्मीदवारों की सूची जारी की.  यहां देखें लिस्ट- 

कब तक होगा सभी प्रत्याशियों का ऐलान? 

राज्य में पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को राजधानी रायपुर में भाजपा की बड़ी बैठकें हुईं. पार्टी की नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर शुक्रवार को मैराथन बैठकों का दौर चला. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. बैठक में चुनावों को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. शुक्रवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी सहित अन्य नेता शामिल हुए थे. इस दौरान बताया गया कि शनिवार की देर शाम या रविवार को प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.   

Advertisement

ये भी पढ़ें- पद्मश्री वैद्यनाथ सहित 6 लोगों को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी,लिखा- BJP के दलालों को मार भगाओ, जांच शुरू

Topics mentioned in this article