Chhattisgarh Top 10 News : SP के घर में घुसा तेंदुआ, कवासी लखमा ED से अरेस्ट, कांग्रेस की योजना हुई बंद ?

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की आज की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से अपडेट रहने के लिए जरूर पढ़ें Chhattisgarh Top 10 News : 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Chhattisgarh Top 10 News : SP के घर में घुसा तेंदुआ, ED से कवासी लखमा अरेस्ट, कांग्रेस की योजना हुई बंद ?

Chhattisgarh : आज छत्तीसगढ़ से जुड़ी कई अहम घटनाएं सामने आईं, जहां एक तरफ कांग्रेस नेता व पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने गिरफ्तार किया तो वहीं, गरियाबंद के SP के बंगले में एक तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया. श्रम मंत्री के विवादित बयान पर कांग्रेस विधायक ने निशाना साधा तो कुछ दहेज लोभियों ने अपनी बहू के साथ मारपीट कर उसे अधमरा होने तक पीटा. आइए, जानते हैं छत्तीसगढ़ में आज की टॉप 10 खबरें, बस एक क्लिक में- 

SP के बंगले में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप

गरियाबंद जिले में मंगलवार रात को एसपी निखिल कुमार राखेचा के सरकारी बंगले में तेंदुआ घुस आया. यह तेंदुआ पुलिस लाइन कॉलोनी के मुख्य द्वार से होते हुए सीधे एसपी बंगले में दाखिल हो गया. एसपी भी बंगले में थे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ दीवार फांदकर जंगल की ओर भाग गया.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का हुआ भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक बड़े ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 72 मोबाइल, 234 ATM कार्ड, 77 सिम कार्ड, 78 चेकबुक, 81 पासबुक और 8 बार कोड स्कैनर बरामद किए. प्रारंभिक जांच में 15 करोड़ का ट्रांजैक्शन सामने आया है.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

मिलेट्स कैफे ने 19  महीनों में 1.26 किया करोड़ का टर्नओवर

कोरिया जिले का मिलेट्स कैफे महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पारंपरिक अनाजों से स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन बनाने का बेहतरीन उदाहरण बन चुका है. ये पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से मिलेट्स को बढ़ावा देने के अभियान के तहत शुरू की गई थी. कैफे में रागी, बाजरा, कोदो जैसे अनाजों से बने व्यंजन बिकते हैं.

Advertisement

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

भाटापारा में BJP - कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुआ बवाल

छत्तीसगढ़ के भाटापारा में एक कार्यक्रम से पहले BJP और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई. पुलिस को मामले को सुलझाने में मशक्कत करनी पड़ी. ये विवाद BJP नेता शिवरतन शर्मा के कार्यक्रम में मौजूदगी को लेकर था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें जानबूझकर आमंत्रित नहीं किया गया था.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

कांग्रेस का नया मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का हुआ उद्घाटन

कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया. इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी मौजूद थे. नया मुख्यालय BJP के दफ्तर से लगभग 500 मीटर दूर है और इसका निर्माण सोनिया गांधी के कार्यकाल में शुरू हुआ था. कांग्रेस के नए मुख्यालय का नया पता 'इंदिरा गांधी भवन' 9ए, कोटला रोड होगा.

Advertisement

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

श्रम मंत्री के बयान पर महिला विधायक का हमला

कोरबा में श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के बयान पर संगीता सिन्हा ने कड़ी आपत्ति जताई. मंत्री ने कहा था, "ज्यादा बोलोगी तो फेंकवा देंगे, "जिसे महिला विधायक ने निंदनीय और अशोभनीय करार दिया. उन्होंने मंत्री से माफी की मांग की और BJP पर राजनीति करने का आरोप लगाया."

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्या कांग्रेस सरकार की रीपा योजना बंद हो गई ?

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा योजना) पर भाजपा सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है, जिससे अटकलें लगनी शुरू हो गई है कि कहीं यह योजना बंद तो नहीं हो गई? गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों का निर्माण कर रीपा पार्क की स्थापना की गई थी, इसके लिए जिले के चार ब्लॉक बेमेतरा, साजा, नवागढ़ व बेरला के चिन्हित ग्राम पंचायतों का चयन हुआ था.

Advertisement

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

दहेज लोभियों ने बहू को सताने के बाद किया वार

बलौदा बाजार के पौंसरी गांव में दहेज और घरेलू विवाद के चलते महिला पर ससुराल वालों ने जानलेवा हमला किया. पति और जेठ ने महिला के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पड़ोसियों ने मदद की और पुलिस को सूचना दी.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

ED ने कवासी लखमा को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले (CG Liquor Scam Case) में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) को ED ने गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को तीसरी बार पूछताछ के लिए कवासी लखमा ED दफ्तर पहुंचे थे, इसी दौरान उनको गिरफ्तार कर लिया गया. कवासी लखमा को 6 दिन की ED रिमांड पर भेजा गया है. ED के वकील ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने जताया विरोध

ED ने 2000 करोड़ के कथित शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा को गिरफ्तार किया है. वहीं, लखमा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्टी में नाराजगी है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

• पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें