Chhattisgarh News Today: फरवरी में किसानों के खाते में आएंगी धान के बोनस की अतिरिक्त ₹800 प्रति क्विंटल की राशि, कांकेर में रेंजर पर भालू का खौफनाक हमला

छत्तीसगढ़ से रविवार को कई बड़ी खबरें सामने आई. छत्तीसगढ़ सरकार ने कैबिनेट बैठक के बाद रविवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित ₹2300 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के अतिरिक्त ₹800 प्रति क्विंटल की राशि किसानों को फरवरी 2025 में दी जाएगी. इसके अलावा कांकेर में एक रेंजर पर भालू के हमले की खबर भी पूरे दिन सुर्खियों में रही. प्रदेश की सारी बड़ी खबरें जानने के लिए ये पूरी खबर जरूर पढ़ें. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News Today Update 19 January 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन (Mahanadi Bhawan) में रविवार को  कैबिनेट बैठक आयोजित हुई. इस दौरान साय सरकार ने कई बड़े फैसले लिए. राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Pm Narendra Modi) की गारंटी के अनुरूप किसानों को ₹3100 प्रति क्विंटल धान के समर्थन मूल्य (Paddy MSP in Chhattisgarh) का भुगतान करने का निर्णय लिया. इस दौरान यह भी फैसला लिया गया कि किसानों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित ₹2300 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के अतिरिक्त ₹800 प्रति क्विंटल की राशि फरवरी 2025 में दी जाएगी.

Kanker News: भालू का हमला, डिप्टी रेंजर घायल

कांकेर जिले के डोंगरकट्टा गांव में भालू ने पिता-पुत्र पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भालू ने वन विभाग की टीम पर हमला किया, जिसमें डिप्टी रेंजर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जंगल में डिप्टी रेंजर को भालू ने बनाया शिकार, हमले का खौफनाक वीडियो आया सामने

Dhamtari News: सामूहिक दिव्यांग विवाह का हुआ आयोजन

धमतरी जिले में एग्जेक्ट फाउंडेशन रुद्री द्वारा पांच दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित किया गया. विवाह से पहले दूल्हों को हेलमेट पहनाकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

Advertisement

सोशल मीडिया रील बनी जानलेवा, युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के कोरिया के बैकुंठपुर में गौरघाट जलप्रपात से छलांग लगाने वाले युवक की डेड बॉडी 115 घंटे बाद मिली. एसडीआरएफ और एसडीआरएफ की 26 सदस्यीय टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. बताया जाता है कि युवक ने रील बनाने के लिए छलांग लगाई थी, जिससे उसकी जान चली गई.

Advertisement

Bijapur News:अवैध शराब का भंडाफोड़

बीजापुर पुलिस ने ग्राम हीरापुर में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी. यहां पुलिस ने 207 पेटी अवैध शराब बरामद की है, जो 1789.440 लीटर बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Baloda Bazar: बस स्टैंड की दुर्दशा

छत्तीसगढ़ के भाटापारा में बस स्टैंड कृषि मंडी की भूमि में संचालित हो रहा है, जिससे यात्री परेशान हैं. दरअसल, यहां नया करोड़ों की लागत से बने बस स्टैंड का उपयोग नहीं हो रहा है, जिससे बस स्टैंड खंडहर में तब्दील हो गया है. ऐसे में सड़क पर बसों के खड़े रहने से यात्री असुविधा झेलनी पड़ती है. साथ ही ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है.

यह भी पढ़ें- बलौदा बाजार में जहां बना बस अड्डा, वहां लगने लगी सब्जी मंडी, ट्रैफिक जाम से आए दिन हो रहे झगड़े

Farmer Protest: किसान संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन प्रदर्शन

धमतरी जिले के नगरी सिहावा क्षेत्र में 20 गांवों के ग्रामीण अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में रविवार को सड़क जाम और चुनाव बहिष्कार का इन लोगों ने ऐलान किया कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार करेंगे. दरअसल, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं.