छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या हुई दोगुनी, मंत्री केदार कश्यप बोले- मेहनत रंग लाई

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है. 2022 में बाघों की संख्या 17 थी जो 2025 में बढ़ कर 35 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Tigers in Chhattisgarh: बाघों के अस्तित्व और संरक्षण के लिये छत्तीसगढ़ में जो कार्य हुए है, उसके परिणाम स्वरूप आज प्रदेश में बाघों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हुई है. यह न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है. वर्ष 2022 में हुई बाघ गणना अनुसार, बाघों की संख्या 17 थी जो 2025 में बढ़ कर 35 हो गई है.

वनमंत्री केदार कश्यप की संवेदनशील पहल के परिणाम स्वरूप बाघों की संख्या में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं. बाघ रहवास वाले क्षेत्रों के सक्रिय प्रबंधन के फलस्वरूप बाघों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व और इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र, सीतानदी उदंति क्षेत्र, गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व में बाघों के उचित प्रबंधन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में वन्य जीवन, वन विभाग विभाग बेहतर कार्य कर रही है.

छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या बढ़ाने में किसकी अहम भूमिका?

प्रदेश में बाघों की संख्या बढ़ाने में राष्ट्रीय उद्यानों के बेहतर प्रबंधन की मुख्य भूमिका है. छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा जंगल से लगे गांवों के साथ बेहतर संबध बनाकर उन्हें वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील किए. इसके साथ ही बहुत बड़ा भूभाग जैविक दवाब से मुक्त कराया गया है. संरक्षित क्षेत्रों से गांव के विस्थापन के फलस्वरूप वन्य प्राणियों के रहवास क्षेत्र का विस्तार हुआ है. टाइगर रिजर्व क्षेत्र को शत प्रतिशत जैविक दबाव से मुक्त करने की दिशा में सामाजिक पहल से कार्य किया जायेगा.

घास के मैदान विकसित किए गए

टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वन विभाग ने वनमंत्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन में विशेषज्ञों की मदद लेकर स्थानीय प्रजातियों के घास के मैदान विकसित किए. जिससे शाकाहारी वन्य प्राणियों के लिये वर्षभर चारा उपलब्ध होता है. संरक्षित क्षेत्रों में रहवास विकास कार्यक्रम चलाया जाकर सक्रिय प्रबंधन से विगत वर्षों में अधिक हिरण की संख्या वाले क्षेत्र से कम संख्या वाले हिरण विहीन क्षेत्रों में सफलता से हिरणों को स्थानांतरित किया गया है. इस पहल से हिरण, जो कि बाघों का मुख्य भोजन है, उनकी संख्या में वृद्धि हुई है और पूरे क्षेत्र में हिरण की उपस्थिति पहले से अधिक हुई है.

Advertisement

वन्यजीवों की निगरानी के लिए ड्रोन और थर्मल कैमरे का उपयोग

टाइगर रिजर्व में सक्रिय आवास प्रबंधन प्रथाओं को लागू किया गया है, जैसे चरागाहों का रखरखाव, जल संसाधन विकास और आक्रामक पौधों को हटाना. कान्हा में गांवों को कोर क्षेत्र से स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे मानवीय हस्तक्षेप कम हो गया है और वन्यजीवों को स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति मिलती है. छत्तीसगढ़ वन विभाग जंगल में वन्यजीवों की आवाजाही और व्यवहार पर नजर रखने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए और वन सुरक्षा समितियों की मदद से सतत निगरानी में ड्रोन और थर्मल कैमरों का इस्तेमाल कर रहा है ताकि जानवरों और इंसानों के बीच संघर्ष को कम किया जा सके. 

छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या 35 हो गई

वनमंत्री केदार कश्यप ने बाघों की संख्या में वृद्धि को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने वन्य जीवों के शिकार को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने का प्रयास किया है और वन्य जीवों का शिकार करने वाले शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में अभी बाघों की संख्या 35 हो गई है. इन बीते वर्षों में विष्णुदेव साय सरकार ने बेहतर वन प्रबंधन, वन्य जीव प्रबंधन और रिजर्व क्षेत्र में जैविक दबाव को नियंत्रित करने की दिशा में बेहतर कार्य किया है. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में बाघों की संख्या सौ से अधिक हो यह हमारी सरकार का प्रयास है और इस दिशा में विभाग छत्तीसगढ़ सरकार के दिशा निर्देश पर कार्य कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'आयुष्मान योजना' में मुफ्त इलाज पर संकट, छत्तीसगढ़ के अस्पतालों ने दे दिया ये अल्टीमेटम

Topics mentioned in this article