CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, पंच, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

Chhattisgarh Panchayat Election 2025: बैलट पेपर से संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के लिए चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17, 20 और 23 फरवरी को संपन्न होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chhattisgarh three-tier Panchayat elections

CG Panchayat Election 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने का आज आखिरी दिन है. प्रत्याशी जिला जनपद, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के लिए आज यानी सोमवार 3 जनवरी को सुबह 10: 30 बजे से दोपहर 3:00 तक भर सकेंगे. माना जा रहा है कि आज सर्वाधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन भर सकते हैं.

CG Panchayat Chunav: नहीं मिला सही प्रत्याशी को टिकट तो बना ली नई पार्टी, नाम रखा 'दुखी आत्मा पार्टी'

बैलट पेपर से संपन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के लिए चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17, 20 और 23 फरवरी को संपन्न होंगे.

तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को बैलेट पेपर होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी को बैलेट पेपर से कराए जाएंगे. नामांकन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 3 फरवरी है, जिसके बाद नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी की जाएगी., फिर प्रत्याशियों द्वारा चुनावी अभियान शुरू किया जाएगा. मतदान के बाद मतों की गणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी.

आखिरी दिन बड़ी संख्या में नामांकन कर सकते हैं उम्मीदवार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुल 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के पदों के लिए मतदान होगा. माना जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नामांकन कर सकते हैं.

Bird Flu:'बर्ड फ्लू' से दहशत में छत्तीसगढ़, रायगढ़ में आनन-फानन में 11000 चूजों और 4356 मुर्गियों को मारकर दफनाया गया

Advertisement
नामांकन की अंतिम तिथि के बाद, उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, इसके बाद पूरे प्रदेश में फिर चुनावी अभियान शुरू होगा. पंचायत चुनाव में लाखों मतदाता अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे, जो गांव, पंचायत और जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया के लिए किए हैं कड़े सुरक्षा इंतजाम

गौरतलब है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिससे उम्मीदवारों को नामांकन करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके साथ ही, चुनाव आयोग ने सभी उम्मीदवारों को चुनावी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

18, 21 और 24 फरवरी को होगी पंचायत चुनाव की मतगणना

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी. परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच और जनपद सदस्य का खंड स्तर पर 19, 22 और 25 फरवरी को होगी. इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के रिजल्ट की घोषणा जिला मुख्यालय पर 20, 23 और 25 फरवरी 2025 को होगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-CG Civic Elections 2025: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख, 11 फरवरी को मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे