Chhattisgarh State Soundation Day: आज एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राज्य के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी.
राज्यपाल कार्यालय ने अपने ‘एक्स' हैंडल पर लिखा-
राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारे प्रदेश की संस्कृति, समृद्धि और विकास के संकल्प को एक नई दिशा देने का अवसर है.''
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए हुए अपने ‘एक्स' हैंडल पर लिखा है आप सभी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा और आशीर्वाद से हम सुशासन के रास्ते पर चलकर प्रदेश को संवारने का काम कर रहे हैं.
साय ने लिखा है, ''हमारा छत्तीसगढ़ निरंतर प्रगति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर रहे, धान का यह कटोरा सदैव भरा रहे, यही कामना है. आइए, राज्योत्सव के इस अनुपम अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं. जय जोहार, जय छत्तीसगढ़।''तीन दिवसीय राज्योत्सव समारोह इस वर्ष चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर में मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh का स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम