छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, जानिए टॉपर्स 

Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam Result : आज बुधवार को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने 10वीं-12वीं के नतीजों का ऐलान किया. परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा. जिसमें कुल 3 हजार 504 परीक्षार्थी (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) शामिल हैं, जिसमें छात्र 2 हजार 90 एवं छात्राएं 1 हजार 414 हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किया घोषित

Chhattisgarh News in Hindi : आज बुधवार को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् ने 10वीं-12वीं के नतीजों का ऐलान किया. परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा. जिसमें कुल 3 हजार 504 परीक्षार्थी (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) शामिल हैं, जिसमें छात्र 2 हजार 90 एवं छात्राएं 1 हजार 414 हैं. साल 2024 की मुख्य परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें (9वीं से 12वीं) में 3 हजार 196 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें छात्र 1 हजार 891 और 1 हजार 305 छात्राएंपास हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं में चंद्रभागा कश्यप और 12वीं में यामिनी भगत ने टॉप किया है. रिजल्ट प्रतिशत की बात करें तो 10वीं का 98.48 फीसद और 12वीं का 98.43 फीसद रहा. 

10वीं और 12वीं में इन छात्राओं ने किया टॉप 

बता दें कि कक्षा दसवीं की परीक्षा में 85.57 फीसद अंक हासिल कर चंद्रभागा कश्यप ने बाजी मारी है. चंद्रभागा कश्यप ने पहला स्थान हासिल किया तो वहीं, दूसरे नंबर पर मेघना रहीं. मेघना ने इस परीक्षा में 84 फीसद अंक हासिल किए. इसी के साथ तीसरे नंबर पर आने वाली मोहनमती ने 83.71 प्रतिशत अंक हासिल किए. इधर, 12वीं की बात करें तो यामिनी भगत ने 86.43 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए पहला स्थान हासिल किया. 85.29 फीसद अंक हासिल करने वाली लक्ष्मी दूसरे नंबर पर रहीं. जबकि गुंजन राठौर ने 83.14 फीसदी नंबर लाते हुए तीसरा स्थान हासिल किया. 

Advertisement

दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम 96.35 % 

इस साल छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् का  परीक्षा परिणाम 96.35 प्रतिशत रहा. वहीं, छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् रायपुर के सचिव अलका दानी ने कहा कि परीक्षा के नतीजों को घोषित करने मंडल के  अधिकारी-कर्मचारी का काफी सहयोग मिला. इसके लिए मंडल के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र है. मैं सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं. जो परीक्षार्थी असफल हो गए हैं, उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी है. इसे ध्यान में रखते हुए फिर से कड़ी मेहनत कर परीक्षा में शामिल होने पर सफलता ज़रूर मिलेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट से 2 बच्चों की मौत, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं 

Advertisement

ये भी पढ़ें : नक्सलियों के प्लान पर सुरक्षाबलों ने फेरा पानी, भारी मात्रा में डंप विस्फोटक बरामद