'13 एकड़ जमीन से उजाड़े गरीबों के घर...', PCC चीफ बैज ने छत्तीसगढ़ सरकार पर साधा निशाना  

छत्तीसगढ़ की राजनीति में नया विवाद, PCC चीफ Deepak Baij ने BJP सरकार पर आरोप लगाया कि SEZ की 13 एकड़ जमीन से गरीबों के घर उजाड़कर Housing Board Project तैयार किया जा रहा है. कांग्रेस ने इसे Poor Eviction News बताया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

SEZ Land Controversy: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक बयानबाजी एक बार फिर तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान बीजेपी सरकार के फैसलों का सीधा असर आम और गरीब वर्ग पर पड़ रहा है.

दीपक बैज ने दावा किया कि राज्य सरकार लगातार गरीब परिवारों के आवास तोड़ने की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सेज क्षेत्र में 13 एकड़ जमीन पर गरीबों के घरों को हटाकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विकसित करने की तैयारी चल रही है. कांग्रेस ने इस योजना का कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

भूमाफिया और बिल्डरों को फायदा 

कांग्रेस अध्यक्ष का आरोप है कि सरकार की नीतियां आम लोगों के बजाय भूमाफिया और बिल्डर वर्ग को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाई जा रही हैं. उनका कहना है कि सत्ता में आने के बाद से सरकार ने प्राथमिकता उन लोगों को दी है जो आर्थिक रूप से पहले से ही मजबूत स्थिति में हैं.

विभिन्न विभागों में वसूली के आरोप

दीपक बैज ने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि राज्य के कई विभागों में व्यवस्थित रूप से वसूली का तंत्र एक्टिव है. उन्होंने शराब, परिवहन और कोयला विभाग में अवैध वसूली होने की बात कही. उनका कहना है कि बिना आर्थिक लेनदेन के किसी भी विभाग में काम नहीं हो रहा.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जीएसटी के नाम पर व्यापारियों से वसूली अभियान चलाया गया है. उनका कहना है कि इससे छोटे और मध्यम दर्जे के व्यवसायियों पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पैदा हुआ है.

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस का दावा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी. दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस की दूसरी उम्मीदवार सूची जल्द जारी हो जाएगी और गठबंधन के साथ मिलकर पार्टी मज़बूती से चुनाव लड़ रही है. उनका दावा है कि बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है और कांग्रेस गठबंधन को बहुमत देने का मन बना चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिकने से पहले फूटे पटाखे, मैहर में पटाखा दुकान में लगी आग, तीन दुकानें जलकर राख 

नीतीश सरकार पर 20 साल की विफलता का आरोप

बिहार की राजनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बीते 20 वर्षों में राज्य की जनता के लिए अपेक्षाओं के अनुरूप काम नहीं किया. उनका कहना है कि गरीब परिवारों के हितों की अनदेखी की गई और अब बदलाव की मांग साफ दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें- MP पुलिस के 6 खौफनाक चेहरे उजागर! 33 दिन में कातिल, डकैत, घपलेबाज और लापरवाह खाकी का खुलासा

Advertisement