सब्जी चोरी करते पकड़ा गया पुलिस वाला, कॉलर पकड़ने वाले सब्जी विक्रेता पर ही दर्ज कर दी FIR

Chhattisgarh Police news: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक पुलिस वाला नशे की हालत में सब्जी चोरी करने लगा, जिसे सब्जी विक्रेताओं ने पकड़ लिया. इसके बाद दुकानदारों और इस आरोपी पुलिस वाले के बीच जमकर झूमाझटकी की. वहीं, पुलिस ने इस मामले में सब्जी विक्रेता के खिलाफ ही केस दर्ज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई भी सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित सब्जी मार्केट में तैनात सिटी कोतवाली थाने के आरक्षक लव कुमार साय पर सब्जी चोरी का आरोप लगा है. आरोप आरक्षक नशे की हालत में शुक्रवार यानी 29 अगस्त को सब्जी मार्केट पहुंचा और चोरी की कोशिश करने लगा.

इसके बाद एक पुरुष और दो महिला सब्जी विक्रेताओं ने आरक्षक को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान वहां मौजूद बबलू पटेल नामक सब्जी विक्रेता ने आरक्षक का कॉलर पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान जमकर झूमाझटकी हुई, जिसका वीडियो आसपास के लोगों ने बना लिया. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

 सब्जी विक्रेता के खिलाफ एफआईआर, आरोपी बेखौफ

वीडियो में साफ दिख रहा है कि वर्दीधारी आरक्षक नशे में धुत है और स्थानीय विक्रेताओं से उलझ रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस घटना के बाद पुलिस ने सब्जी विक्रेता बबलू पटेल के खिलाफ ही धारा 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया. वहीं, आरक्षक लव कुमार साय पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.

पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आम लोगों और व्यापारियों में भारी आक्रोश है. लोग सवाल यह उठा रहे हैं कि आखिर वर्दी का रौब दिखाते हुए सब्जी चोरी करते पकड़े गए एक आरक्षक को क्यों बख्शा जा रहा है? क्या पुलिस अपने जवान को बचाने के लिए एकतरफा कार्रवाई कर रही है?

Advertisement

यह भी पढ़ें- PM Modi 75th Birthday: सेवा पखवाड़ा; पीएम मोदी के जन्मदिन पर BJP छत्तीसगढ़ में चलाएगी अभियान, जानिए क्या होगा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में धुत आरक्षक की हरकत से पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है. इसके साथ ही लोग सब्जी विक्रेताओं पर की गई सख्त कार्रवाई को अन्याय बता रहे हैं. लोगों के मुताबिक, इस घटना ने पुलिस की निष्पक्षता और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि रायगढ़ पुलिस इस विवादास्पद मामले में निष्पक्ष जांच करती है या फिर मामले को दबाने की कोशिश की जाती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- विदेश दौरे से वापस रायपुर पहुंचे CM विष्णु देव साय, एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत