Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: बालोद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन इस मतदान में आज अलग तस्वीरें सामने आईं. सुबह 105 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दिया. वहीं, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी इस मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. बुजुर्गों और दिव्यांगों की इस चुनौती के बाद युवा भला कहां पीछे रहते, फिर एक ऐसी तस्वीर बालोद जिले के गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम कोड़ेवा से निकलकर सामने आई. जहां 21 वर्षीय युवा मतदाता गोमती निर्मलकर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभुषा में मतदान केंद्र पहुंचा और वोट डाला. वहीं, मतदान करने के लिए गोमती की आकर्षक वेशभूषा अब लोगो में चर्चा का विषय रहां.
सबसे अधिक उम्र की मतदाता बनी पुरातन बाई
अंतिम चरण के इस चुनाव में भी मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया है. इस चुनाव में जहां युवा, पुरुष और महिला मतदाता बढ़चड़कर हिस्सा लिए. वहीं, बुजुर्ग मतदाता भी इस दौड़ में सभी वर्गों को चुनौती देते रहे. सुबह से मतदान केंद्रों में कुछ ऐसे दृश्य भी सामने आए, जिसमें बुजुर्ग मतदाता कोई लकड़ी का सहारा लेकर तो कोई व्हील चेयर के जरिए मतदान केंद्र पहुंचे.
वहीं, बालोद जिले के तार्री मतदान केंद्र में 105 साल की पुरातन बाई मतदान करने पहुंचीं. 105 साल उम्र सुनने के बाद लोगों को भी आश्चर्य हुआ, जिसके बाद बुजुर्ग महिला का आधार कार्ड मंगवा कर उम्र की पुष्टि की गई. पुरातन बाई के इस जज्बे को देख ड्यूटी में तैनात मतदान कर्मचारी अधिकारी और लोग भी अचंभित नजर आए.
सबसे बुजुर्ग महिला ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनावों के दौरान ऐसा कोई भी मतदाता सामने नहीं आया है, जिसकी उम्र 105 वर्ष हो या उससे ज्यादा हो. लगता है कि पुरातन बाई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे अधिक उम्र की मतदाता बन चुकी हैं. हालांकि इस पूरे मामले की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन अब तक के आंकड़ों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरातन बाई सबसे अधिक उम्र की मतदाता के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Balod Nagar Nikay Chunav Result: बालोद में 8 में से 7 नगरीय निकायों में खिला 'कमल', एक पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
बालोद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के अंतिम और तीसरे चरण के चुनाव के दौरान जिला प्रशासन ने इस बार महिलाओं को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. बालोद के 550 मतदान केंद्रों में 100 से अधिक मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला मतदान कर्मियो की ड्यूटी लगाई गई, ये मतदान के बाद मतगणना भी संपन्न करवाएंगी.