CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में कल यानी 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav) होने हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षा बल भी पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है. मतदान दल भी अपने-अपनी ड्यूटी केंद्रों पर रवाना हो रहे हैं. नक्सली वाले इलाकों में सुरक्षा बलों पर मतदान संपन्न कराने की चुनौती होगी. छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद परिणाम 15 फरवरी को आएंगे.
इस साल यानी 2025 को प्रदेश के 10 नगरपालिका, निगम, 49 नगर पलिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है. राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 19 निकाय पर चुनाव नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यहां अगले साल यानी 2026 को चुनाव होंगे. इनमें से 4 नगर निगम, 5 नगरपालिका परिषद और 10 नगर पंचायत हैं.
राजनांदगांव, बिलासपुर में भी जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. राजनांदगांव जिले में निष्पक्ष और निर्भीक नगरीय निकाय चुनाव संपन्न करने के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में शहर के कई मार्गों से होते हुए फ्लैग मार्च निकाला. जिला प्रशासन ने लोगों से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर अपील की.
राजनांदगांव में तैनात रहेंगे 1250 सुरक्षा बल (Rajnandgaon Chunav)
इस दौरान प्रशासन ने चेतावनी दी कि अगर कोई मतदान के समय अशांति फैलाएगा या मतदान में रुकावट का कोई काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में चुनाव के दौरान 1250 सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जिले में 17 से अधिक पेट्रोलियम पार्टी गश्त करेंगी. वहीं, अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर 24 घंटे एमसीपी लगाकर जवान निगरानी करेंगे.
निकाला गया फ्लैग मार्च (Rajnandgaon Police)
राजनांदगांव के एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होने हैं, जिसको लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. जिले में 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 11 फरवरी को मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और सुरक्षा के बड़े इंतजाम भी किए गए हैं.
राजनांदगांव के आंकड़े
जिले में राजनांदगांव नगर निगम (Rajnandgaon Nagar Nigam), पालिका परिषद डोंगरगढ़, नगर पंचायत डोंगरगांव, नगर पंचायत छुरिया और नगर पंचायत लाल बहादुर नगर में मतदान होने हैं. राजनांदगांव जिले में 235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 87,562 पुरुष और 94,228 महिला मतदाता हैं, जिनकी कुल संख्या 1,81,795 है.
बिलासपुर में लगभग छह लाख मतदाता डालेंगे वोट (Bilaspur Chunav)
बिलासपुर में भी जिला प्रशासन मतदान के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी करने में जुटा हुआ है. जिले में 1 नगर निगम के 70 वार्ड हैं. वहीं, 3 नगर पालिका परिषद के 45 वार्ड हैं और तीन नगर पंचायतों सहित कुल 160 वार्डों में मंगलवार को मतदान होने हैं. जिले के कुल 631 मतदान केंद्रों में 5 लाख 96 हजार 575 मतदाता मतदान करेंगे.
यहां होंगे निकाय चुनाव
- नगर पालिक निगम बिलासपुर
- नगर पालिका परिषद तखतपुर, नगर पालिका परिषद रतनपुर, नगर पालिका परिषद बोदरी,
- नगर पंचायत बिल्हा, नगर पंचायत कोटा, नगर पंचायत मल्हार
ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने महिला इंटीरियर डिजाइनर को बनाया शिकार, चंगुल में यूं फंसाकर उड़ाए लाखों रुपए
मतदान केंद्रों की ओर कर्मी रवाना
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर में मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, स्पेशल टैग, ग्रीन पेपर, मतपत्र, स्ट्रिप सील, कंपार्टमेंट और स्टेशनरी शामिल है. मतदान दल सामग्री का मिलान कर मतदान केंद्रों की ओर किया गया रवाना.