Chhattisgarh : ज़्यादा बोला तो फेंकवा देंगे- श्रम मंत्री के बयान पर महिला विधायक ने साधा निशाना

Korba : रविवार को रामविचार नेताम और लखनलाल देवांगन कोरबा जिले के दौरे पर थे. वे वनवासी कल्याण आश्रम के गौरी-गौरा पूजा महोत्सव में पहुंचे थे. उसी दौरान फ्लोरामैक्स नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने उन्हें घेर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Chhattisgarh : ज़्यादा बोला तो फेंकवा देंगे- श्रम मंत्री के बयान पर महिला विधायक ने साधा निशाना

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरबा (Korba) जिले में रविवार को दो कैबिनेट मंत्रियों के बयानों के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. संजारी बालोद की विधायक संगीता सिन्हा ने श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन पर निशाना साधा है. विधायक संगीता ने बयान को "अशोभनीय" और "निंदनीय" करार दिया. दरअसल, श्रम मंत्री ने रविवार को महिलाओं से कहा था, ज्यादा बोलोगे तो फेंकवा देंगे. विधायक ने मंत्री के इस बयान को मातृशक्ति का अपमान बताते हुए मंत्री से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, 

❝ BJP एक तरफ महिलाओं के सम्मान की बात करती है और दूसरी तरफ उन्हें धमकाती है. ये पार्टी केवल वोट की राजनीति करती है.❞

Advertisement

मंत्री ने क्या कहा था ?

दरअसल, रविवार को रामविचार नेताम और लखनलाल देवांगन कोरबा जिले के दौरे पर थे. वे वनवासी कल्याण आश्रम के गौरी-गौरा पूजा महोत्सव में पहुंचे थे. उसी दौरान फ्लोरामैक्स नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. महिलाएं बैंक लोन माफ करने की मांग कर रही थीं. मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि जिला प्रशासन मामले में कार्रवाई कर रहा है. लेकिन महिलाओं ने लोन माफी की मांग पर अड़ी रहीं. बहस के दौरान श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन गुस्से में बोले, "शासन और प्रशासन तुम्हारा सहयोग कर रहा है. ज्यादा हेकड़ी दिखाओगी तो फेंकवा देंगे. "

Advertisement

क्यों परेशान है महिलाएं  ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिलाएं 6 जनवरी से तानसेन चौक पर आमरण अनशन पर बैठी हैं. उन्होंने मंत्रियों पर आरोप लगाया कि वे ठगी करने वाली कंपनी फ्लोरामैक्स से जुड़े हुए हैं. महिलाओं का कहना है कि कंपनी ने उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया और अब उनके करोड़ों रुपए डूब गए हैं.

Advertisement

कहाँ गए महिलाओं के पैसे ?

दरअसल, फ्लोरामैक्स नामक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ने शहर के सिटी मॉल में अपना दफ्तर खोलकर एजेंटों के जरिए महिलाओं को जोड़ा. कंपनी ने माइक्रोफाइनेंस कंपनियों और बैंकों से महिलाओं को लोन दिलवाया और उन्हें रकम निवेश करने को कहा. कंपनी ने वादा किया कि लोन की मासिक किस्त वह खुद चुकाएगी और हर महीने 700 रुपए अलग से देगी. साथ ही, निवेश की गई राशि के बदले कपड़े, राशन का सामान ग्रॉसरी और अन्य सामान देने का भरोसा भी दिया. अब महिलाओं का कहना है कि मंत्री उनकी मदद करने के बजाय धमकियां दे रहे हैं.

मंत्री पर लगे ठगी कंपनी के दफ्तर में आने के आरोप

महिलाओं ने मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि खुद मंत्री ठगी करने वाली कंपनी फ्लोरामैक्स के ऑफिस में आए थे. मंत्री जी के आने बाद महिलाओं को कंपनी पर और भरोसा हुआ फिर वो जुड़ती गई लेकिन मंत्री ने इन बातों को नकार दिया. और प्रदर्शन कर ही महिलाओं को को धमकी देते नजर आए, जिससे माहौल गर्म हो गया.

ये भी पढ़ें : 

• वशीकरण के नाम पर गहने और कैश पार, बदमाशों ने महिला को ऐसे ठगा ! छानबीन शुरू 

• Fraud : ये KCC क्या है ? किसानों के साथ हुआ 40 लाख का फ्रॉड ! बैंक मैनेजर पर FIR दर्ज

• बीमार किसान के साथ फर्जीवाड़ा, फेक बैंक खाता खोलकर निकाल लिए 386000 रुपये

अब कह रहीं- कर्ज माफ़ करो सरकार

शुरुआत में कंपनी ने महिलाओं को फायदा दिया जिससे कुछ ही समय में महिलाएं भी इसमें जुड़ गईं. कुछ महीनों में कंपनी ने 37,000 महिलाओं से करोड़ों रुपए इकट्ठा किए और अचानक गायब हो गई. अब महिलाओं की मांग है कि उनका बैंक लोन माफ किया जाए, नहीं तो वे बर्बाद हो जाएंगी. इस मामले में अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Topics mentioned in this article