CG News: महासमुंद के मजदूर दंपत्ति कर्नाटक में बंधक, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

CG News: महासमुन्द जिले के ग्राम नरतोरा के देवनाथ गायकवाड़ और उनकी पत्नी ललिता गायकवाड़ को दो महीने पहले रायपुर का पारस नायक अपने साथ काम के लिये कर्नाटक के मंतुर पोस्ट धनतुर जिला बगल कोट लेकर गया था. पीड़ित मजदूर ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से की. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें घर नहीं आने दिया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महासमुंद के मजदूर दंपत्ति को कर्नाटक में बनाया गया बंधक

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (Mahasamund District) के मजदूर दंपत्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने का एक मामला सामने आया है. महासमुंद जिले के गांव नरतोरा के मजदूर दंपत्ति को कर्नाटक में बंधक बनाया गया है. पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से गुहार लगाई है. इस पूरे मामले मे महासमुन्द पुलिस जहां कार्रवाई करने  की बात कर रही है, वहीं सांसद ने प्रशासन के ऊपर ही सवाल उठाएं हैं.

महासमुंद जिले के मजदूर दंपत्ति को कर्नाटक में बनाया गया बंधक

महासमुन्द जिले के गांव नरतोरा के देवनाथ गायकवाड़ और उनकी पत्नी ललिता गायकवाड़ को दो महीने पहले रायपुर का पारस नायक अपने साथ काम के लिये कर्नाटक के मंतुर पोस्ट धनतुर जिला बगल कोट लेकर गया था. कुछ दिन तो ठीक रहा पर बाद मे जहां ये मजदूर काम कर रहे है, वहां पर इनको बन्धक बनाकर काम कराया जा रहा है और इनके साथ मारपीट की जा रही है. पीड़ित मजदूर ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से की. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें घर नहीं आने दिया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें CG News : राजनांदगांव में नेशनल प्रतियोगिता शुरु, व्हीलचेयर पर दमखम दिखा रहे हैं बास्केटबॉल खिलाड़ी

इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी टीम गठित कर उन्हें घर लाने की बात कर रहे हैं जबकि महासमुन्द के सांसद का कहना है कि श्रम विभाग की लापरवाही से ऐसी स्थिति पैदा हो रही है. दलाल अधिक पैसे का लालच देकर मजदूरों का पलायन करा रहे हैं और इन मजदूरों के साथ अत्याचार और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CG News : बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो बारूदी सुरंग और बम किया बरामद, नक्सलियों की साजिश नाकाम

Advertisement
Topics mentioned in this article