Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे. CM बघेल ने यहां पहुंचकर संकल्प शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कैंडी क्रश मामले को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, 'मैं कैंडी क्रश खेलने का शौकीन हूं मैं तनावपूर्ण नहीं रहता'. इस दौरान CM बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर भो तंज कसा. साथ ही बघेल ने प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बनने की बात कही. ईडी को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बयान दिया. साथ ही पत्रकारों से तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार- भूपेश बघेल
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले के दौरे पर है. जिले के डोंगरगढ़ शहर में संकल्प शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शिरकत करने CM बघेल भी पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी भी मौजूद रहे. संकल्प शिविर में CM भूपेश ने एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया. इस दौरान उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की. इसके साथ ही CM बघेल ने पीएससी मामले में पैसा लेकर पद देने वाले मामले पर भी बयान दिया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,
भूपेश बघेल
विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल जारी
पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के बीजेपी के सरकार बनने के मामले में सवाल किया तो इसके जवाब में CM ने कहा, 'वह तो ऐसा नहीं बोल सकते कि यहां हमारा सुपड़ा साफ हो रहा है...पिछले बार वह 15 सीट में सिमट गए थे...अभी 13 है, वह 13 भी बचेगा कि नहीं.' प्रदेश में ED की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल में मुख्यमंत्री ने मजाकिया लहजे में कहा कि तूफान आने के पहले शांति भी हो सकती है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राजनांदगांव में पहले चरण में 7 नंवबर को मतदान होने हैं जिसको लेकर सियासी हलचल जारी है. साथ ही नेताओं का दौर भी शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पितृपक्ष की वजह से कांग्रेस की लिस्ट नहीं आई या बात कुछ और है?