पत्नी को साथ लाने ससुराल गया था पति, मना किया तो धान के खलिहान में आग लगाकर भागा

CG News: जानकारी के अनुसार, पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसरा भैसा मुड़ा निवासी महिला ने पटना थाने में अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपने दामाद प्रवीण कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने ससुराल के खलिहान में रखे धान में आग लगा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
दामाद ने लगाई खलिहान में आग, कोरिया के एक इलाके का है मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (koriya) में दामाद ने अपने ससुराल के खलिहान में ही आग लगा दी, जिससे खलिहान में रखे हुए धान जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ न चलने से नाराज था, जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया. यह मामला कोरिया के पटना थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है.

दामाद के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

जानकारी के अनुसार, पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसरा भैसा मुड़ा निवासी महिला ने पटना थाने में अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने अपने दामाद प्रवीण कुमार पर आरोप लगाया है कि उसने ससुराल के खलिहान में रखे धान में आग लगा दी है. दरअसल बालकुवर की मंझली बेटी की शादी प्रवीण कुमार से हुई थी. प्रवीण शाम करीब 6 बजे अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था. पत्नी द्वारा साथ नहीं जाने के बाद वह वापस लौट गया और रात के करीब 10 बजे जब ससुराल वाले सो रहे थे, वो वापस आया.

Advertisement

ये भी पढ़ें CG Elections: चुने गए 17 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज, ADR रिपोर्ट में हुआ खुलासा 

दरवाजा खोलने में लगी देर तो खलिहान में लगा दी आग

उसने दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया लेकिन दरवाजा खोलने में देर हो गई जिसके बाद उसने बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया और खलिहान में आग लगाकर भाग गया. इसके बाद सास की शिकायत पर दामाद प्रवीण के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 435 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें CG Elections 2023: नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 72 करोड़पति, देखिए मालदार 'माननीयों' की पूरी लिस्ट 

Topics mentioned in this article