Chhattisgarh News: दो नेताओं की हत्या के बाद BJP पदाधिकारियों ने अमित शाह से मांगी Z श्रेणी सुरक्षा

बीजेपी नेता ने यह भी कहा, ''प्रदेश सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है इससे वे और ज्यादा बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में वह BJP नेताओं की हत्या कर रहे हैं.'' उन्होंने गृह मंत्री से जिला इकाई के नौ पदाधिकारियों को जेड श्रेणी की स्थायी सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh BJP: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur District) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो नेताओं की संदिग्ध नक्सलियों द्वारा हत्या (Murder by Naxalites) किये जाने के बाद पार्टी की जिला इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर पार्टी पदाधिकारियों को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा ('Z' Category Security) प्रदान करने का अनुरोध किया. बीजेपी की बीजापुर जिला इकाई के प्रमुख श्रीनिवास मुदलियार ने सात मार्च को शाह को लिखे पत्र में कहा, ''राज्य में भाजपा सरकार के नक्सल विरोधी अभियानों से बौखलाकर नक्सली पार्टी के नेताओं को निशाना बना रहे हैं.'' मुदलियार ने अपने और जिला इकाई के आठ अन्य पदाधिकारियों के लिए 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है.

क्या है मामला?

बीजेपी नेता (BJP Leader) तिरुपति कटला की तोयनार गांव में एक मार्च को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. कटला पर उस समय हमला किया गया, जब वह एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. कटला की हत्या के बाद छह मार्च को जिले के जांगला पुलिस थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने एक अन्य नेता कैलाश नाग पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी.

Advertisement
अमित शाह को लिखे पत्र में मुदलियार ने लिखा, ''बीजापुर जिला अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर हमेशा मौत का भय बना रहता है. नक्सली एक-एक कर बीजेपी नेताओं की हत्या कर रहे हैं इसलिए राज्य में पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं को 'एक्स' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, जो अस्थायी थी. विधानसभा चुनाव के बाद इसे वापस ले लिया गया था.''

उन्होंने पत्र में लिखा, ''हाल ही में एक पार्टी नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसके बाद बीजेपी पदाधिकारियों में भय का माहौल है. कई नेता लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं, वे रात्रि में अपना ठिकाना बदल-बदलकर रह रहे हैं. जिला नेताओं में मौत का डर बना हुआ है.''

Advertisement
बीजेपी नेता ने यह भी कहा, ''प्रदेश सरकार जिस प्रकार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है इससे वे और ज्यादा बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में वह BJP नेताओं की हत्या कर रहे हैं.'' उन्होंने गृह मंत्री से जिला इकाई के नौ पदाधिकारियों को जेड श्रेणी की स्थायी सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है.

पिछले एक वर्ष में राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में संदिग्ध नक्सलियों ने बीजेपी के कम से कम आठ नेताओं या सदस्यों की हत्या की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhopal Vallabh Bhawan Fire: मध्य प्रदेश के मंत्रालय, वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, CM ने दिए जांच के आदेश

Topics mentioned in this article