Chhattisgarh Naxalites Surrender: दंतेवाड़ा में नक्सलियों का बड़ी संख्या में सरेंडर... 40 लाख के इनामी के साथ 140 नक्सलियों ने त्यागे हथियार

Chhattisgarh Naxalites Surrender 2025 में राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण होने वाला है. एक साथ 140 से अधिक Naxalites ने हथियार छोड़ेंगे, जिनमें 40 Lakh Reward Naxalite Rupesh भी शामिल है. Biggest Naxal Surrender India के तहत नक्सलियों ने AK47, SLR, इंसास और कार्बाइन जैसे हथियार सुरक्षा बलों को सौंपेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक साथ लगभग 140 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. इस सरेंडर में 40 लाख रुपये के इनामी उत्तर पश्चिम सब जोनल रूपेश भी शामिल है. इसमें नक्सलियों में माड़ डिवीजन के भी नक्सली बड़ी संख्या में है.

रूपेश के अलावा इस सरेंडर में एक महिला नक्सली रणिता भी शामिल है. साथ ही 1 CCM कैडर, 2 DKSZC कैडर और 15 DVCM कैडर के नक्सलियों ने इसमें सरेंडर किया है. इन नक्सलियों ने AK47, इंसास रायफल, SLR राइफल, कार्बाइन जैसे आटोमेटिक हथियार भी त्याग दिए हैं. 

जगदलपुर में होगा ऑफिशियल सरेंडर अनाउंस 

दंतेवाड़ा के 140 नक्सलियों ने हथियार त्याग दिए हैं. लेकिन इनका ऑफिशियल सरेंडर शुक्रवार को जगदलपुर में होगा. इस दौरान कांकेर के लगभग 160 नक्सली भी सरेंडर करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव और गृहमंत्री विजय शर्मा के सामने ऑफिशियल सरेंडर कर सकते हैं. 

रैंक के आधार पर तय होती है इनामी राशि

दंतेवाड़ा में लगभग 140 बड़े-छोटे कैडर के नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इस सरेंडर में 1 CCM कैडर, 2 DKSZC कैडर और 15 DVCM कैडर के नक्सली शामिल है. CCM, DKSZC और DVCM वहीं रैंक है, जिसके आधार पर नक्सलियों की इनामी राशि तय की जाती है. आइए इसे आसानी से समझते हैं...

Advertisement
  • नक्सली लीडर CCM (केन्द्रीय कमेटी मेंबर)- CCM रैंक के नक्सली पर छत्तीसगढ़ में 40 लाख रुपये का इनाम होता है.  इस सरेंडर में सीसीएम रूपेश भी शामिल हैं.
  • DKSZC (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी)- DKSZC रैंक के नक्सली पर छत्तीसगढ़ में 25-25 लाख का इनाम है. इस सरेंडर में इस रैंक के दो नक्सली शामिल हैं.
  • DVCM (डिवीजन सेंट्रल कमेटी)- DVCM रैंक के नक्सली पर छत्तीसगढ़ में 8-8 लाख रुपये का इनाम है. दंतेवाड़ा सरेंडप में इस रैंक के लगभग 15 नक्सली शामिल हैं.
  • ACM - इस रैंक के नक्सली पर छत्तीसगढ़ में 5-5 लाख रुपये का इनाम है. इस सरेंडर में ऐसे 121 नक्सली बताये जा रहे हैं.
  • जनमिलिशिया कमांडर के अलग-अलग पदों पर एक से दो लाख रुपये तक के इनाम सरकार घोषित किए हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सलियों का बडा कमांडर रूपेश 140 साथियों के साथ करेगा सरेंडर,थोड़ी देर में पहुंचेगा बीजापुर