Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की नापाक साजिश की नाकाम, एक साथ  3 IED कुकर बम को किया निष्क्रिय

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में Security Forces ने बड़े ऑपरेशन में जंगलों से तीन IED Cooker Bomb बरामद कर नष्ट किए. ITBP और Police की Joint Team ने Naxal Attack को विफल कर ग्रामीणों का मार्ग सुरक्षित किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के थाना छोटे डोंगर क्षेत्र के अतिसंवेदनशील जंगलों में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए तीन आईईडी कुकर बमों को संयुक्त दल ने मौके पर ही बरामद कर नष्ट कर दिया.

इस टीम ने की कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार पुलिस और आईटीबीपी को विश्वसनीय सूचना मिली कि थाना छोटे डोंगर क्षेत्र के तोयामेटा–पड़बेड़ा जंगल में माड़ीन नदी किनारे पड़बेड़ा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों ने आईईडी लगाई है. सूचना मिलते ही तत्काल संयुक्त ऑपरेशन की योजना बनाई गई. इस संयुक्त टीम में ओरछा स्थित आईटीबीपी की 29वीं वाहिनी, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड नारायणपुर, थाना छोटे डोंगर पुलिस बल और आईटीबीपी डॉग स्क्वॉड शामिल थे. 

Chhattisgarh Narayanpur Operation

1 किलोमीटर क्षेत्र की घेराबंदी 

जंगल में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा घेरा और फायर कवरेज सुनिश्चित किया गया. सूचनादाता की निशानदेही पर लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र की घेराबंदी की गई. तलाशी के दौरान नदी किनारे पगडंडी मार्ग पर तीन कुकर बम बरामद हुए, जिनका वजन करीब तीन–तीन किलो बताया जा रहा है. ये आईईडी अत्यंत संवेदनशील स्थिति में लगाए गए थे, जिससे गश्ती दल और ग्रामीणों दोनों के लिए बड़ा खतरा हो सकता था. 

Chhattisgarh Narayanpur Operation

बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड ने तकनीकी प्रक्रिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मौके पर ही सभी विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से नष्ट किया. इस कार्रवाई से पुलिस पर संभावित बड़े हमले को टाल दिया गया. साथ ही ग्रामीणों का आवागमन मार्ग भी सुरक्षित हुआ और नक्सलियों की विस्फोटक गतिविधियों को एक बार फिर असफल कर दिया गया.

Advertisement

नारायणपुर पुलिस का कहना है कि जिले में नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करने और ग्रामीणों में विश्वास बहाली के लिए एंटी-आईईडी सर्च अभियान और डोमिनेशन ऑपरेशन आने वाले दिनों में और तेज किए जाएंगे.

Read Also- छात्रा ज्योति का सुसाइड नोट: ‘छात्राओं को फंसाकर संबंध बनाता था दीपक , मैं उसे तड़प-तड़पकर छोड़ना चाहती थी'