Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव आज, 8 बजे से शुरू हो जाएगी वोटिंग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव है. इसके लिए 8 बजे से शुरू हो जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Nagriya Nikay Chunav Voting Live Updates: छत्तीसगढ़ में 173 नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. 8 बजे से प्रदेश के शहरों में बनाए गए मतदान केंद्रों मे वोटिंग शुरू हो जाएगी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

छत्तीसगढ़ में शहर की सरकार चुनने का दिन आखिर आज आ ही गया. प्रदेश 173 नगरीय निकायों के लिए आज मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे.

शहर की सरकार चुनने के लिए आज मेयर, महापौर, अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज सरकार ने भी एक दिन का अवकाश घोषित किया है, ताकि सरकारी कर्मचारी भी अपना वोट दे सकें. 

ये भी पढ़ें Panchayat Election: इन 18 दस्तावेजों में से एक दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट, देखें लिस्ट

18 दस्तावेज मान्य

वोट देने के लिए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में होना जरुरी है. लेकिन अगर आपके पास वोटर आईडी नहीं है तो भी आप वोट दे सकते हैं. इसके लिए 18 दस्तावेजों को निर्वाचन आयोग ने मान्य किया है. इनमें मतदाता पहचान पत्र, बैंक, डाकघर फोटोयुक्त पासबुक, पासपोर्ट, आयकर पहचान-पत्र पैन कार्ड, आधार कार्ड, राज्य,केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय अथवा अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र सहित अन्य हैं. इनमें से किसी भी दस्तावेज को लेकर आप वोट देने जा सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Video: बीच सड़क बच्चों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को घेरा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग 

Topics mentioned in this article