Rajnandgaon Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में नगरीय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Election) की सरगर्मी अपने चरम पर है. अपनी-अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) राज्य के दोनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवार की जीत के लिए जमकर खून पसीना बहा रहे हैं. इस बीच जनता का मूड भांपने के लिए एनडीटीवी के स्पेशल शो छत्तीसगढ़ लोकल के तहत हमारी टीम ने राजनांदगांव नगरपालिका निगम क्षेत्र की लोकल जनता से उनके लोकल समस्याएं व लोकल मुद्दे जानने की कोशिश की. इस दौरान कई हैरान करने वाली बातें सामने आई.
राजनांदगांव नगर निगम में मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, नाली और जल की समस्या ही प्रमुख है, इन्हीं सभी को लेकर मतदाता अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करने की बात कहते नजर आए. इन लोगों का कहना है कि आने वाले समय में ऐसे जनप्रतिनिधि चुनेंगे, जो हमारी समस्याओं का हल कर सकें. दरअसल, राजनांदगांव में पार्किंग, पेयजल और साफ-सफाई प्रमुख समस्या है. इसके अलावा, सड़कों की समस्या भी प्रमुख रूप से सामने आई. दरअसल, यहां शहर के प्रमुख सड़कों में कई गड्ढे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने राजनांदगांव पुलिस आरक्षक भर्ती रद्द होने का मुद्दा भी उठाया.
Ndtv के कैमरे पर निकले महिला के आंसू
कार्यक्रम के दौरान राशन कार्ड को लेकर एक बुजुर्ग महिला के आंसू छलक आए, उनका आरोप है कि राशन कार्ड बनवाने के लिए 2 साल से भटक रही हूं, लेकिन कहीं, कोई भी हमारी पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है. दरअसल, अभी तक उनका राशन कार्ड नहीं बना है. ऐसे में जैसे ही उनसे क्षेत्र की समस्या के बारे में बात की गई, तो ये बुजुर्ग महिला भावुक हो गई. इस दौरान, Ndtv की टीम ने मिट्टी का सामान बेचने वाली महिलाओं से भी बातचीत की. इन महिलाओं ने स्थायी दुकान की मांगों को लेकर अपनी बात रखी.
राशनकार्ड नहीं बनने से परेशान बुजुर्ग महिला का वोटिंग से इंकार
यह भी पढ़ें- Accident : बीच सड़क पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, तीन स्कूली छात्रों की हुई दर्दनाक मौत
राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्डों में 155 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 65017 हैं और महिला मतदाताओं की संख्या 70132 है, जोकि पुरुषों की अपेक्षा अधिक है. वहीं अन्य 2 हैं. इस प्रकार यहां टोटल 135151 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नगरीय निकाय चुनाव में करेंगे और अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे. राजनांदगांव नगर निगम में 51 वार्ड है, जिसमें महापौर के 11 उम्मीदवार और पार्षद की 176 उम्मीदवार मैदान पर हैं.
यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दंतेवाड़ा में 5 महिला समेत 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर