Chhattisgarh liquor scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) को समन जारी किया है. उन्हें मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ईडी ने संपत्ति को लेकर जांच की है, दस्तावेज भी मिले. एजेंसी कोई भी दस्तावेज लेकर नहीं गई है. बघेल ने बताया कि छापेमारी के दौरान 33 लाख रुपये कैश मिला है. बघेल ने कहा कि उनके यहां डेढ़ सौ एकड़ से ज्यादा की जमीन है. डेयरी का कारोबार है. उन्होंने कहा कि ये रुपये परिवार के सभी सदस्यों के अलावा कारोबार से जुड़े हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि विधानसभा में सवाल पूछना पाप हो गया है. कवासी लखमा ने पूछा तो 8 दिन के भीतर जेल में डाल दिया. मैंने विजय शर्मा से आवास पर सवाल पूछा तो मेरे पास भी ईडी की टीम भेज दी, जिसके अभी चार दिन भी नहीं बीते थे.
भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी को ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उन्हें चिंता करने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सिर्फ उन्हें बदनाम करने के लिए छापेमारी की गई है.
चार गाड़ियों में पहुंची थी ईडी की टीम
भिलाई में 4 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी भूपेश बघेल के घर पहुंचे. कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन भी आ गई. उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े. दावा है कि 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी कथित तौर पर फायदा पहुंचाया गया था. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि ये सब राजनीतिक शत्रुता है.
ऐसे नजर आए बघेल
एक ओर जहां बघेल से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही थी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विदायक, नेता और समर्थक उनके भिलाई स्थित घर के बाहर डेरा जमाए हुए थे. ईडी की छापेमारी के दौरान शाम के समय सामने आई तस्वीर में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ कुछ समय बीताते हुए दिखाई दिए. एनडीटीवी द्वारा एक्सक्लूसिव ली गई वीडियो में भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल, उनकी पत्नी और पोता-पोती नजर आ रहे हैं. इसमें बघेल परिवार शाम की चाय पीते नजर आ रहे हैं और किसी मुद्दे पर चर्चा हो रही है. साथ ही, भूपेश बघेल को काफी निश्चिंत नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार