Liquor Scam: पूर्व मंत्री अनपढ़! तातापानी में CM विष्णु देव साय ने शराब घोटाले पर कांग्रेस सरकार को घेरा

CG News: तातापानी महोत्सव के दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हुए शराब व कोयला घोटाला, पीएसी में गड़बड़ी की जांच चल रही है. घोटालेबाजों को सरकार बख्शेगी नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG News: छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों को लेकर सीएम साय सख्त

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 14 जनवरी को अपने बलरामपुर के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ किया. उसके बाद सीएम विष्णु देव साय ने तातापानी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर स्थानीय कला, संस्कृति और सरकारी योजनाओं के प्रभाव को करीब से देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रदर्शनियों के माध्यम से स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने और उनकी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने स्टॉल संचालकों और प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन स्थानीय कला, संस्कृति और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बढ़िया माध्यम है.

कांग्रेस सरकार को ऐसे घेरा

कार्यक्रम के दौरान मंच से एक बयान देते हुए कहा सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार घोटाले करने वालों को नहीं छोड़ेगी. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए 2 हजार करोड़ की शराब घोटाले पर जांच चल रही है, जांच में तत्कालीन आबकारी मंत्री से जब पूछताछ हुई, तो मंत्री ने कहा मैं तो अनपढ़ हूं, अधिकारी जहां बोले वहां मैं दस्तखत कर दिया. इस बयान से सीधे तौर पर कम विष्णु देव साय ने बिना नाम लिए कांग्रेस के कोंटा विधायक व पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए दिखे. उन्होंने कहा पिछली सरकार में अनपढ़ भी मंत्री थे.

Advertisement

कन्या विवाह योजना में भी शामिल हुए

तातापानी महोत्सव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में 300 बेटियों का सामूहिक विवाह छत्तीसगढ़ सरकार  की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धार्मिक रीति रिवाजों के साथ विधि विधान से संपन्न हुआ. सीएम साय ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह के आयोजन से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहारा मिल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Tatapani Mela: आज से 3 दिनों तक तातापानी महोत्सव, CM साय बलरामपुर-रामानुजगंज को देंगे करोड़ों की सौगात

Advertisement

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Savings & Investments: करोड़पति बनना दूर की कौड़ी नहीं! सही निवेश से बनाएं 'खजाना', यहां देखिए टिप्स

यह भी पढ़ें : Rajim Kumbh: मकर संक्रांति पर छत्तीसगढ़ के प्रयाग में उमड़ा मेला, त्रिवेणी संगम में लगी आस्था की डुबकी