Amit Baghel Surrender: छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के संस्थापक और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने रायपुर के देवेंद्र नगर पुलिस थाने में सरेंडर कर दिया है. धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को आहत करने के मामले में अमित बघेल आरोपी हैं. अपराध दर्ज होने के करीब 26 दिन बाद उन्होंने सरेंडर किया. थाने में कानूनी प्रक्रिया के बाद कोर्ट में अमित बघेल को पेश किया जायेगा.
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे देवेंद्र नगर पुलिस थाना सरेंडर करने पहुंचे. थाना परिसर के बाहर सड़क पर पुलिस बल के जवानों और अमित बघेल के समर्थकों के बीच हल्की झड़प हुई. बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे. कोर्ट और थाने के आस-पास सुरक्षा बढ़ाई गई है. आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामले में अमित बघेल करीब 26 दिनों से फरार थे.
सरेंडर की प्रक्रिया से पहले ही शुक्रवार की सुबह अमित बघेल की मां का निधन हो गया है. उनके शव को रायपुर के धरसींवा ब्लॉक के उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. बघेल अधिवक्ता के माध्यम से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
बता दें कि इसके पहले 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अमित बघेल को कड़ी फटकार लगाते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि, अपनी जुबान पर लगाम रखें. जहां-जहां FIR दर्ज है, वहां की कानूनी प्रक्रिया का सामना करें. कोर्ट ने साफ कहा था कि कोई राहत नहीं दी जाएगी और कानून अपना काम करेगा..
ये भी पढ़ें SP Kiran Chawhan: इस IPS अफसर ने तोड़ दी नक्सलियों की रीढ़, बहुत संघर्ष भरी है इनकी खुद की कहानी
ये भी पढ़ें Train Canceled: छत्तीसगढ़ की ये 10 ट्रेन रहेंगी रद्द, 2 ट्रेन बीच में ही हो जाएंगी समाप्त, देखें नाम