Janpad Panchayat Adhyaksh-Upadhyaksh Chunav 2025 Results: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरे हो गए हैं. प्रदेश में कल 4 मार्च को जनपद पंचायत अध्यक्षों के चुनाव हुए. इसके नतीजे भी घोषित हो गए.दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा जनपद पंचायत में एक अलग तस्वीर देखने को मिली.यहां जनपद पंचायत की एक सदस्य अपने दो दिनों के दुधमुंहे बच्चे को अस्पताल में छोड़कर वोट देने के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि वोट देने के लिए कांग्रेसी उसे अस्पताल से लेकर आए थे. हालांकि इसके बाद भी इस सीट से कांग्रेस को हार का ही सामना करना पड़ गया.
ये है मामला
दरअसल पारो कोड़ोपी को 2 दिन पहले ही किरंदुल के BIOP अस्पताल में नवजात बच्चे को जन्म दिया था.लेकिन पारो कोड़ोपी कांग्रेस समर्थित होने की वजह से उन्हें एम्बुलेंस से जनपद पंचायत कुआकोंडा लाया गया.
जहां उन्हें ग्लूकोस भी लगा हुआ था. सीजर ऑपरेशन से डिलीवरी के बाद उन्हें मतदान करवाने के लिए लाया गया. स्थानीय लोगों ने इसे कांग्रेस पार्टी और अस्पताल की लापरवाही बताया है.
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का पक्ष लेने के लिए भी NDTV ने कॉल किया. लेकिन किसी जिम्मेदार अफसर से संपर्क नहीं हो सका.
इस सीट पर BJP का कब्जा
कुआकोंडा जनपद पंचायत कुआकोंडा में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुकालू मुड़ामी अध्यक्ष और दीपिका सुमित भदौरिया उपाध्यक्ष चुनी गईं. दरअसल जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये जनपद पंचायत कुआकोंडा के 10 जनपद सदस्यों ने निर्वाचन प्रणाली के तहत अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव किया था.
ये भी पढ़ें
चारों पंचायतों में हो गए चुनाव
कल 4 मार्च को ही जिले के चारों जनपद पंचायतों में चुनाव हो गए. दंतेवाड़ा जिले के चारों जनपद पंचायतों में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन शांति पूर्ण संपन्न हुआ.जिसके तहत पंचायत उपसंचालक मिथिलेश किसान ने बताया कि जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में अध्यक्ष सुनीता भास्कर, उपाध्यक्ष रमेश गावड़े, जनपद पंचायत गीदम के लिए अध्यक्ष शकुंतला भास्कर उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश कौशल ,जनपद पंचायत कुआकोंडा में अध्यक्ष पद के लिए सुकालू मुड़ामी, उपाध्यक्ष के लिए दीपिका सुमित भदौरिया और जनपद पंचायत कटेकल्याण में अध्यक्ष के लिए हिड़मा कवासी और उपाध्यक्ष पद के लिए भीमसेन मंडावी चुनाव जीत गए हैं. 7 मार्च को ये सभी शपथ लेंगे.