छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. इस पुरस्कार का उद्देश्य उन बच्चों को सम्मानित करना है जिन्होंने कम उम्र में अदम्य साहस और विवेक का परिचय दिया है. आवेदन 20 दिसंबर तक स्वीकार किए जाएंगे और इसके लिए कुछ अनिवार्य पात्रता नियम भी निर्धारित किए गए हैं.
विभाग के अनुसार पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले बच्चों की आयु 18 वर्ष से कम होना आवश्यक है. चयनित बच्चों को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार हर वर्ष उन बच्चों को दिया जाता है जिन्होंने आपदा, दुर्घटना या किसी संकट की स्थिति में साहस और सूझबूझ से कार्य किया है.
इच्छुक अभ्यर्थी अपने जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन करते समय आवश्यक प्रमाणपत्र और बहादुरी से जुड़ी घटना का विवरण देना जरूरी होगा.
आवेदन पत्र डाउनलोड करें
महिला एवं बाल विकास विभाग ने इच्छुक आवेदकों की सुविधा के लिए सभी दिशा-निर्देश और विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की है. अभ्यर्थी वहां से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और पात्रता संबंधी सभी शर्तों को समझ सकते हैं. विभाग का कहना है कि राज्य वीरता पुरस्कार बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज में बहादुरी को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है.
कितने खतरनाक थे ये 10 नक्सली, जिन्होंने MP के CM मोहन यादव के सामने डाले Ak-47 जैसे हथियार