Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सोमवार, 30 अक्टूबर को पाटन सीट (Patan Assembly) के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम के साथ दुर्ग जिले के सभी 6 कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरेंगे. सीएम 12 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे. हालांकि नामांकन दाखिल करने सीएम भूपेश बघेल भिलाई निवास से निकल चुके हैं. इसकी जानकारी खुद सीएम ने एक्स पर फोटो शेयर कर दी.
नामांकन दाखिल करने घर से निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा- हर बार वह दिन याद आता है, जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था. आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं. मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं.
यहां देखें...
भतीजे के सामने जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे भूपेश बघेल
सीएम बघेल जिस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वो छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में से एक है. बघेल लगातार दो बार से इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उनकी टक्कर अपने ही भतीजे से है. दरअसल, बीजेपी ने सांसद विजय बघेल (Vijay Baghel) को सीएम भूपेश के खिलाफ मैदान में उतारा है, जो रिश्ते में भूपेश के भतीजे हैं. हालांकि इससे पहले भी भूपेश बघेल और विजय बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से आमने-सामने हो चुके हैं.
ये भी पढ़े: नामांकन का आज अंतिम दिन, दुर्ग के सभी 6 प्रत्याशियों के साथ CM Bhupesh Baghel करेंगे नामांकन