बुलेट पर बैलेट भारी: कारीगुंडम में 23 साल बाद मतदाता कर रहे मतदान, बस्तर के कलेपाल केंद्र पर पहली बार हुई वोटिंग

Chhattisgarh Election 2023 Voting: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी है. सुकमा के कारीकुंडम में 23 साल बाद वोटिंग हो रही है, जबकि बस्तर के जगदलपुर के कलेपाल केंद्र पर पहली बार मतदाता मतदान कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कारीगुंडम में 23 साल बाद मतदाता कर रहें मतदान, बस्तर के कलेपाल केंद्र पर पहली बार हुई वोटिंग

Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Election 2023) के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच नक्सल प्रभावित बस्तर में सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार है. वहीं 23 साल बाद सुकमा (Sukma) के कारीगुंडम इलाके में मतदान हो रहा है. जबकि, बस्तर जिला के सुदूर अंचल में स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र कलेपाल पर ग्रामीण मतदाता पहली बार मताधिकार कर रहे हैं. हालांकि नक्सल प्रभावित सुकमा में नक्सलियों ने सुबह आईईडी धमाका करके खौफ पैदा करने की कोशिश जरूर की, लेकिन बुलेट पर बैलेट भारी पड़ता दिख रहा है.

कारीगुंडम में 23 साल बाद मतदाता कर रहें मतदान

नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. वहीं इन बूथों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके लिए सीआरपीएफ (CRPF) के 150 बटालियन और भारी संख्या में जिला बल तैनात हैं. बता दें कि कारीगुंडम  मतदान केंद्र पर 686 वोटर्स पहली बार वोट डालेंगे. जिनमें से 364 महिला और 322 पुरुष मतदान करेंगे.

कलेपाल केंद्र पर पहली बार मतदाता कर रहे मतदान

इधर,  छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के सुदूर अंचल में स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र कलेपाल में ग्रामीण मतदाताओं को पहली बार अपने ग्राम में मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिला है. नक्सल प्रभावित इलाके में ये बूथ होने के कारण आज तक इस गांव के मतदाता अपने केंद्र पर मतदान नहीं कर पाते थे और यहां के मतदाता बीसपुर जाकर मतदान करते थे. बता दें कि कलेपाल के मतदाता केंद्र में 415 मतदाता हैं.

Advertisement

दो समय सारिणी में हो रहा है प्रथम चरण

छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 प्रथम चरण दो समय सारिणी में हो रहा है. पहले चरण की 10 सीटों पर सुबह 7 बजे और अन्य 10 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह 9 बजे तक 10 फीसदी मतदान हो चुका है. पहले चरण में 25 महिलाओं सहित 223 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि 40, 78, 681 मतदाता मदतान कर रहे हैं. इनमें 19.93,937 पुरुष, 20,84,675 महिला वोटर्स हैं. जबकि 69 अन्य वोटर शामिल हैं. 

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Election 2023 Phase 1 Live Update: पहले चरण में सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी मतदान

Advertisement