सुरक्षा बलों पर हमले का बना रहे थे प्लान, आठ नक्सली गिरफ्तार

Chhattisgarh Naxal Arrest:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से विस्फोटक भी बरामद किए गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Naxal Arrest:  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से विस्फोटक भी बरामद किए गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. 

गिरफ्तार किए गए नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उसूर-टेकमेटला मार्ग के बीच आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे. 

एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शनिवार को जिला रिजर्व गार्ड और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उसूर और टेकमेटला गांवों के बीच सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया. 

तीन टिफिन बम जब्त

सुरक्षाकर्मियों ने जोगा माडवी, देवा सोढ़ी, गुड्डी माडवी, चूला हेमला, सुक्ला सोढ़ी, पायकी मडकम, सुक्का कुंजाम और मल्ला मिडियम से तीन टिफिन बम, तार और अन्य सामग्री जब्त की. 

Advertisement

एक साल में 197 ढेर 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सुरक्षा बलों ने सीपीआई (माओवादी) के गढ़ों से वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया हुआ है. 
एक दिन पहले बस्तर क्षेत्र में उग्रवाद विरोधी अभियान में पांच नक्सली मारे गए और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जिससे इस वर्ष अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 197 हो गई. 

ये भी पढ़ें- Kanker Encounter: पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर शुरू हुई मुठभेड़, 1400 जवान मौजूद, 5 नक्सली ढेर

Advertisement
Topics mentioned in this article