बेटी निशा के जज्बे को सलाम, किलिमंजारो पर फहराया तिरंगा, सीएम साय बोले- ये गौरव की बात

Africa Kilimanjaro Mountain Peak : बेटियां गौरव हैं. अब वो किसी भी मोर्चे पर बेटों से कम नहीं हैं. कहीं बेटियां प्लेन उड़ा रही हैं. तो कहीं, बेटियां दुनिया के ऊंचे-ऊंचे हिम शिखरों पर तिरंगा फहरा रही हैं. कुछ ऐसा ही किया है, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की बेटी निशा ने. सीएम विष्णुदेव साय ने निशा को बधाई देते हुए कहा ये गौरव की बात है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Nisha hoisted tricolor on Africa Kilimanjaro Mountain  : कठिनाइयां चाहे जितनी भी आएं, हौसले बुलंद हों, तो हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की पर्वतारोही निशा यादव ने. सीमित संसाधनों और आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने अपने साहस और संकल्प से अफ्रीका के सबसे ऊंचे पर्वत किलिमंजारो, जिसकी ऊंचाई 5895 मीटर है. वहां, कई कठिनाइयों को पार कर देश का तिरंगा लहराया. निशा के इस सफर में चुनौतियां कम नहीं थीं, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. लगातार 11 घंटे की बारिश का सामना करते हुए 4 फरवरी को शिखर तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की.अब, जब अपने शहर लौटी तो गर्मजोशी से लोगों ने निशा का स्वागत किया. 

निशा के पिता श्याम कार्तिक यादव ऑटो चालक हैं, और उनकी मां राजकुमारी यादव गृहिणी हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद निशा ने अपने सपने पूरे करने का जज्बा बनाए रखा. उन्होंने 12वीं के बाद बीए और एमए (राजनीति शास्त्र) किया, साथ ही फिजिकल एजुकेशन की पढ़ाई भी की.

पर्वतारोहण में दिलचस्पी के चलते अरुणाचल प्रदेश में एक माह का विशेष प्रशिक्षण लिया. उनकी पर्वतारोहण यात्रा नैनीताल की नैना पीक (8,522 फीट) से शुरू हुई, फिर उन्होंने केदारकंठा (12,500 फीट), गौरलाटा (2,952 फीट), गोरीचेन (21,286 फीट) और यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (18,510 फीट) को भी फतह किया.

Advertisement

छत्तीसगढ़ सरकार ने की आर्थिक मदद 

महाद्वीपों की ऊंची चोटियों को छूने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में निशा को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता थी. एनटीपीसी सीपत ने माउंट एलब्रुस की चढ़ाई में उनकी मदद की, जबकि अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत अभियान के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 3.45 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की.

Advertisement

'निशा की सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा' 

 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निशा की इस उपलब्धि को पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात बताते हुए कहा कि उनका संघर्ष और आत्मविश्वास युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. निशा ने भी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और तिरंगे के साथ एक विशेष फ्लैग भेंट किया. खास बात ये है कि निशा ने सीएम साय के नाम से भी एक झंडा यहां फहराया है. तस्वीर में किलिमंजारो की ऊंची चोटी पर हाथ में झंडा लहराते हुए निशा दिख रही हैं. 

ये भी पढ़ें- MP में अतिथि शिक्षक अब बिना अनुभव प्रमाण पत्र अपलोड किए कर सकेंगे आवेदन, हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

Advertisement

अब इन ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करने का है प्लान 

 निशा का सपना सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह करना है. अफ्रीका और यूरोप के शिखरों को पार करने के बाद, अब उनका अगला लक्ष्य एशिया,अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका की ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करना है. निशा की यह कहानी बताती है कि यदि जुनून और मेहनत हो तो कोई भी सपना साकार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Us Visit: सफल रहा PM मोदी का दौरा! 10 बड़े ऐलान, प्रिय मित्र ट्रंप के साथ किन मुद्दों पर बनी बात