Congress Second List Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) के लिए सत्ताधारी दल कांग्रेस (Congress) की 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन में कार्यकर्ताओं की पसंद का पूरा ख्याल रखा गया है तथा हर वर्ग को प्रतिनिधित्व दिया गया है.
कांग्रेस ने बुधवार को 53 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने अब तक कुल 83 उम्मीदवारों की सूची जारी है. राज्य में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर को मतदान होगा. पार्टी उम्मीदवारों की सूची को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने उम्मीदवारों के चयन में कार्यकर्ताओं की पसंद का पूरा ख्याल रखा है.
अब तक 14 महिलाएं और 32 नये चेहरों को टिकट
उन्होंने कहा कि टिकट के दावेदारों के आवेदन पर कई बार गंभीरता से विचार किया गया तथा जीतने योग्य उम्मीदवारों को अवसर दिया है. 83 प्रत्याशियों की सूची में 14 महिलाएं और 32 नये चेहरे हैं और दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास को भी प्रत्याशी बनाया गया है. बैज ने कहा कि 83 उम्मीदवारों की सूची से स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस द्वारा तय ‘अबकी बार 75 पार' का लक्ष्य जरूर पूरा होगा.
ये भी पढ़ेंः CG Assembly Election 2023 : रमन सिंह की इलेक्शन कमीशन से मांग, आगे बढ़ाई जाए दूसरे चरण की मतदान तारीख
"भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान गई"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सूची में हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें एसटी, एससी, ओबीसी, सामान्य वर्ग के लोगों को, महिलाओं को तथा संत महात्मा को अवसर दिया गया है. बैज ने दावा किया है कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है. उन्होंने दावा किया कि अब की बार राजनांदगांव विधानसभा में भी नया इतिहास लिखा जायेगा और रमन सिंह भी चुनाव हारेंगे.
भाजपा ने साधा निशाना
कांग्रेस की सूची पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विमल चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की ‘‘विफलता के लिए अपने विधायकों पर दोष मढ़ने की कोशिश की है.'' उन्होंने कहा कि अब तक 18 विधायकों (जिनको कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया है) को ‘‘बलि का बकरा'' बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Assembly Elections : पहले चरण के लिए अब तक 17 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, 7 नवंबर को वोटिंग