Vishnu Dev Sai Surajpur Visit: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) शनिवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर सूरजपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में खास उत्साह देखने को मिला. विकास कार्यों की सौगात के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने स्थानीय संस्कृति के सबसे बड़े उत्सवों में से एक कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में शिरकत कर लोगों का दिल जीत लिया.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणा करते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.
पूरे जिले में उत्साह
मुख्यमंत्री के सूरजपुर पहुंचते ही माहौल पूरी तरह उत्सवमय नजर आया. उनके आगमन पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से स्वागत किया गया. दौरे के दौरान सुरक्षा, व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियां देखने को मिलीं.
करमदेव पूजा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सूरजपुर दौरे के दौरान करमदेव पूजा में भाग लिया. पूजा-अर्चना के माध्यम से उन्होंने आदिवासी लोक परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. मुख्यमंत्री की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और अधिक विशेष बना दिया. पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच लोक आस्था का रंग गहराता नजर आया.
173 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास-भूमिपूजन
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को विकास की नई रफ्तार देने के लिए 173 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास और भूमिपूजन किया. इन कार्यों से जिले में बुनियादी सुविधाओं, आवागमन, अधोसंरचना और लोकसेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.
योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट ली
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगे विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया. अलग-अलग विभागों की योजनाओं, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी उन्होंने मौके पर अधिकारियों से ली. स्टॉलों पर लोगों की भीड़ और उत्साह साफ नजर आया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाएं कागज़ों से निकलकर जमीन पर दिखनी चाहिए.
कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में पहुंचे CM
सूरजपुर दौरे का सबसे आकर्षक दृश्य तब सामने आया जब मुख्यमंत्री कर्मा नृत्य प्रतियोगिता में शामिल हुए. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप, लोकगीतों की धुन और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नर्तक दलों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. मुख्यमंत्री ने नर्तक दलों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि कर्मा नृत्य हमारी पहचान और संस्कृति का आधार है. इसे संरक्षित करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
“नक्सलवाद अंतिम सांसें गिन रहा है”
मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हालिया सुरक्षा कार्रवाई को लेकर संतोष जताया. उन्होंने सुरक्षा बलों की सफलता और बड़े नक्सली कमांडर के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए माओवाद के खात्मे को लेकर बड़ा संकल्प दोहराया. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. सुरक्षा बलों के कड़े प्रहार से नक्सली बैकफुट पर हैं. हमारा लक्ष्य है कि आगामी दो महीनों के भीतर बस्तर पूरी तरह नक्सल मुक्त हो जाए, ताकि वहां विकास की गंगा निर्बाध रूप से बह सके.”
यह भी पढ़ें- 11 दिन में टूटने लगी सड़कें, जगह-जगह क्रैक से भड़के लोग? पूर्व विधायक कमरों का भी फूटा गुस्सा
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सूरजपुर स्थित सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ. मुख्यमंत्री आज रात सूरजपुर में ही विश्राम करेंगे. जानकारी के अनुसार, अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- बीजापुर मुठभेड़: महिला नक्सली समेत 4 माओवादी ढेर, AK-47 और .303 राइफल बरामद