Vishnu deo Sai Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट की बैठक मंगलवार, 19 अगस्त को होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में आयोजित की गई है. बैठक आज सुबह 11 बजे शुरू होगी. इसमें सीएम मंत्रियों से चर्चा कर कई अहम फैसले ले सकते हैं.
इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे से पहले कैबिनेट की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में किसान और उद्योग से जुड़े मामले में बड़ा निर्णय हो सकता है. बता दें कि 21 अगस्त से विदेश दौरे पर मुख्यमंत्री जा रहे हैं. इसके अलावा इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होने की संभावना है.
- पिछली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे. इससे पहले मंत्रिपरिषद द्वारा भारत सरकार के खान मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देश और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (PMKKKY)-2024 के संशोधित गाईडलाईन्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ जिला खनिज संस्थान न्यास नियम, 2015 में आवश्यक संशोधन किये जाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत DMF फंड का 70% अब केवल पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण जैसे जनहित कार्यों पर खर्च किया जाएगा.
- मंत्रिपरिषद द्वारा साधारण रेत के उत्खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण और रेत के उत्खनन व नियमन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 व छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन व व्यवसाय (अनुसूचित क्षेत्र हेतु) नियम 2023 को निरस्त किया गया था और नवीन नियम 'छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम-2025' का अनुमोदन किया गया. इसके तहत खदानों का आवंटन अब ई-नीलामी से अवैध खनन पर कड़ा नियंत्रण होगा.
- कृषि भूमि मूल्यांकन में बड़ा बदलाव किया गया. 500 वर्गमीटर की दर समाप्त, अब पूरी ज़मीन का मूल्यांकन हेक्टेयर दर से (शहरी सीमावर्ती ग्रामों की जमीन के लिए वर्गमीटर दर लागू) लागू किया.
- मंत्रिपरिषद् की बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS ) को नवा रायपुर (अटल नगर) के सेक्टर-3, ग्राम परसदा में क्रिकेट अकादमी की स्थापना के लिए 7.96 एकड़ भूमि आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी.
ये भी पढ़े: