छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल विस्तार पर आया बड़ा अपडेट, विदेश दौरे से पहले सीएम साय ने कही ये बात 

छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर एक बार फिर से बड़ा अपडेट आया है. विदेश दौरे के पहले सीएम ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh cabinet expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर कई महीनों से इंतजार किया जा रहा है. इसे लेकर एक बार फिर से बड़ा अपडेट आया है. सीएम विष्णु देव साय ने विदेश जाने के पहले एक बार फिर इसे मामले पर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं सीएम ने इस बारे में क्या कहा?

मंत्री मंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. विदेश दौरे के पहले सीएम से जब मंत्री मंडल विस्तार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा हो भी सकता है. थोड़ा इंतजार और कर लीजिए. सीएम के इस बयान के बाद एक बार फिर से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. 

Advertisement

विदेश दौरे पर सीएम साय ने दी ये जानकारी

विदेश दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति बनने के बाद से लगातार इन्वेस्टमेंट आ रहे हैं. राज्य में निवेश बढ़ाने को लेकर दौरा किया जा रहा है.सीएम साय ने ये भी कहा कि CIA का आयोजन है, उसमें निवेश के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. दरअसल सीएम साय 21 अगस्त से 10 दिनों के लिए विदेश दौरे पर जा रहे हैं. वे जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे. उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी होंगे. सीएम साय विदेश में उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. सीएम बनने के बाद साय का पहली बार विदेश दौरा होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में जोरदार ब्लास्ट, आधीरात धमाका होते ही मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे विष्णु देव साय, इतने दिन की है यात्रा

Advertisement

Topics mentioned in this article