छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा रिजल्ट का इंतज़ार ख़त्म, माशिम की तैयारी पूरी, 7 मई को जारी हो सकता है परिणाम

Chhattisgarh Board Exam Result: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम 7 मई को जारी हो सकते हैं. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों पर बड़ा अपडेट

Chhattisgarh 10th and 12th Board Results: छत्तीसगढ़ बोर्ड के छात्रों का इंतजार कल खत्म हो सकता है. माध्यमिक शिक्षा मंडल (MASHIM) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित करने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जानकारी के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम 7 मई को जारी हो सकती है. बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में खत्म हुई थी.

माशिम की तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम 7 मई को जारी हो सकते हैं. प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परिणाम की घोषणा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. प्रदेश के दसवीं और बारहवीं के पांच लाख से ज्यादा छात्रों का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है.

मार्च महीने में खत्म हुई थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में खत्म हुई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को, जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हो चुकी है. इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पांच लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :- MP Board Result 2025 Live Update: आज 10 बजे जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम, यहां चेक करें रिजल्ट

Advertisement

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें 
  • सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, 'स्टूडेंट्स कॉर्नर' सेक्शन में 'परीक्षा परिणाम 2025' पर क्लिक करें.
  • इसके बाद ‘CGBSE High School Exam Result 2025' या 'CGBSE Higher Secondary Exam Result 2025' (लिंक एक्टिव होने पर) लिंक पर क्लिक करें.
  • रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें.
  • ऐसा करने के साथ ही सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी. 
  • अब सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट लें.

ये भी पढ़ें :- Mauganj News: पत्रकारों की तत्परता से जागा सिस्टम, मऊगंज में पकड़े गए कपड़ा कंटेनर पर 24 घंटे बाद कार्रवाई