10th Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा (CG 10th Board Exam) के तहत शुक्रवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई. जिले में बनाए गए 73 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10,219 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 9,888 छात्र उपस्थित रहे, जबकि 331 अनुपस्थित पाए गए. वहीं परीक्षा के दौरान 18 छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, जिससे बोर्ड परीक्षा (Board Exam) की शुचिता पर सवाल उठने लगे हैं.
ज्वाइंट डायरेक्टर के उड़नदस्ता टीम की छापेमारी में खुलासा
बोर्ड परीक्षा को नकल मुक्त कराने के लिए सूरजपुर शिक्षा विभाग ने जिला व ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीमों का गठन किया था, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली थी. ऐसे में संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण किया और चार परीक्षा केंद्रों पर 18 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा.
परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जहां शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता टीमें तैनात की थीं, वहीं एक ही परीक्षा केंद्र से 12 छात्रों का नकल करते पकड़ा जाना यह साबित करता है कि जिला व ब्लॉक लेबल पर बनाई निगरानी तंत्र में कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की ढील के चलते परीक्षार्थियों को नकल करने का अवसर मिला.
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा ने भी भटगांव, सोनगरा और प्रतापपुर सहित कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इन केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि सामने नहीं आई.
परीक्षा निगरानी पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग
इस पूरे घटनाक्रम के बाद जिले में परीक्षा निगरानी प्रणाली की कमजोरी उजागर हो गई है. स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद इतने बड़े पैमाने पर नकल का सामने आना गंभीर चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha: सदन में हंगामा, कांग्रेस MLA ने पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर लगाए आरोप, किसने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Aashram Season 3 Part 2: बॉबी देओल के एक बदनाम आश्रम से आएं "नॉट-सो-बदनाम मोमेंट्स", देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़ें : IAS अबिनाश मिश्रा हाेंगे धमतरी के नए कलेक्टर, नम्रता गांधी जाएंगी दिल्ली
यह भी पढ़ें : Kuno National Park: कूनो से फिर भागा चीता 'अग्नि'! यहां पहुंचकर पलक झपकते ही किया शिकार