मैनपाट में होगा बीजेपी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, इस दिन से लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा

CG NEWS: छत्तीसगढ़ भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक आयोजित होगा. इस शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CG BJP: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले सरगुजा के मैनपाट में  भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर होने वाल है. ये शिविर 7 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगा. शिविर में भाजपा के सभी विधायक, सांसद, राज्य सभा सांसद सहित संगठन के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे, जिसके मद्देनजर मैनपाट में जोरदार तैयारी चल रही है. 

शिविर में आने वाले भाजपा नेताओं के लिए रिसॉर्ट में लग्जरी रूम तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही पूरे मैनपाट को सजाया जा रहा है. दरअसल, मैनपाट में होने वाले भाजपा के चिंतन शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिविर का उद्घाटन करेंगे इसके साथ ही देश भर के भाजपा के शीर्ष नेता इस दौरान तीन दिन तक मैनपाट में रहेंगे. 

Advertisement

बताया यह भी जा रहा है कि इस शिविर में भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. इसके लिए अलग से सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी की जा रही है. केंद्रीय मंत्रियों के लिए रहने की अलग व्यवस्था की गई है वहीं भाजपा के सिर्फ नेताओं के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है. इस चिंतन शिविर में देश के कुछ राज्यों में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों के संबंध में भी रणनीति बनाई जाएगी.

Advertisement

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम 

भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के तहत सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. मैनपाट पहाड़ों में बसा हुआ है, इसके साथ ही इसके चारों ओर घने जंगल हैं वहीं इन जंगलों में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहा है इसी के मद्देनजर पुलिस और वन विभाग के जवान चिंतन शिविर के दौरान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे, ताकि चिंतन शिविर में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके. वहीं पुलिस और वन विभाग के आला अधिकारी अभी से ही सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी में जुटे हुए हैं.

Advertisement

चिंतन शिविर में आने वाले मेहमानों के लिए छत्तीसगढ़ी भोजन 

चिंतन शिविर में जहां एक ओर भाजपा के अतिविशिष्ट अतिथियों और केंद्रीय मंत्रियों के रहने के लग्जरियस सर्वसुविधायुक्त कमरों को तैयार किया जा रहा है. वहीं शिविर में भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी जबरदस्त तरीके से की जा रही है. बताया जा रहा है कि शिविर के लिए सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ और प्रदेश से बाहर के खानसामा बुलाए गये हैं. शिविर में छत्तीसगढ़ के व्यंजनों का लुत्फ मेहमान उठाए इसके लिए छत्तीसगढ़ में खाने वाले भाजी, बरी, मशरूम, सहित अचार, पापड़ की तैयारी है.

Topics mentioned in this article