बीजापुर में 5 लाख का इनामी नक्सली आयतु पोड़ियाम ढेर, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. गंगालूर एरिया कमेटी के अहम सदस्य और 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली आयतु पोड़ियाम को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ ज़िले के गमपुर-पुरंगेल के सघन जंगलों में हुई,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. गंगालूर एरिया कमेटी के अहम सदस्य और 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली आयतु पोड़ियाम को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है. यह मुठभेड़ ज़िले के गमपुर-पुरंगेल के सघन जंगलों में हुई, जिसे नक्सल गतिविधियों का एक बड़ा गढ़ माना जाता है.

गंगालूर एरिया कमेटी को बड़ा झटका

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारा गया नक्सली आयतु पोड़ियाम गंगालूर एरिया कमेटी का एरिया कमेटी मेंबर (ACM) था. आयतु पर सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और वह इस क्षेत्र में कई हिंसक वारदातों में शामिल रहा था. बता दें कि नक्सल संगठन की कमान संरचना में ACM का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. आयतु पोड़ियाम का मारा जाना गंगालूर क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ के बाद चलाए गए सघन सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मौके से गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है. बरामद सामानों में 01 BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर), एक सिंगल शाट हथियार, वाकी-टाकी सेट, और खतरनाक टिफिन बम शामिल हैं. इसके अलावा, बड़ी संख्या में माओवादी वर्दी और अन्य दैनिक उपयोग का सामान भी जब्त किया गया है. BGL जैसे आधुनिक हथियार की बरामदगी से यह साफ होता है कि मारा गया नक्सली किसी बड़े और खतरनाक दस्ते का हिस्सा था.यह संयुक्त अभियान डीआरजी (DRG) और एसटीएफ (STF) के जवानों द्वारा चलाया गया था. सुरक्षा बलों की इस सफलता से क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान को और गति मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: अमित शाह के दौरे से पहले बोले डिप्टी CM- नक्सली सरेंडर करेंगे तो रेड कारपेट बिछाकर होगा स्वागत

Advertisement
Topics mentioned in this article