CG Elections: विधानसभा चुनावों में 6,447 लोग घर से डालेंगे वोट, जानिए किसे मिलेगी सुविधा 

Chhattisgarh Assembly Elections: 6,447 मतदाताओं ने घर से वोटिंग देने का फैसला लिया हैं. वहीं, चुनाव आयोग की तरफ़ से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ में 1,01,35,561 पुरुष और 1,02,56,846 महिला हैं. जबकि  ट्रांसजेंडर मतदाताओं की तादाद 753 है. कुल मिालकर 2,03,93,160 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डाल सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
6,447 लोग हर से ही डालेंगे वोट, जानिए किसे मिलेगी सुविधा

Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधासनभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर बेहद ही कम समय बाक़ी रह गया हैं. राज्य में 7 और 17 नवंबर 2 चरणों में चुनाव होंगे. वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. इसी कड़ी में प्रदेश के मतदाताओं के लिए एक ख़ुशखबरी सामने आईं हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने दिव्यांग व बुजुर्ग वर्ग के लोगों के लिए वोटिंग में ख़ास सहूलियत दी है. छत्तीसगढ़ में 80 साल से ज़्यादा के लोग और 40 फ़ीसद से ज़्यादा दिव्यांग लोगों को अब घर से वोट डालने की सुविधा दी गई हैं. ज़्यादा से ज़्यादा मतदाता इस सहूलियत का फ़ायदा उठा पाएं और बढ़-चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले सके, इसलिए यह फैसला लिया गया हैं. 5 दिन बाद यानी कि 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव होगा और उसके 10 दिन बाद 17 नवंबर को दूसरे चरण में चुनाव होगा. 

6,447 वोटर्स ने घर से वोट का लिया फैसला 

मिली जानकारी के मुताबिक, कथित वर्ग के 6,447 मतदाताओं ने घर से वोटिंग देने का फैसला लिया हैं. वहीं, चुनाव आयोग की तरफ़ से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ में 1,01,35,561 पुरुष और 1,02,56,846 महिला हैं. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की तादाद 753 है. कुल मिालकर 2,03,93,160 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए वोट डाल सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM शिवराज ने महिला के हाथों चखा सीताफल, कांग्रेस पर कसा तंज, कहा-"15 साल में मोड़ा भओ चूम-चूम के मार दओ"

Advertisement

अब हर से वोट डाल पाएंगे इस वर्ग के लोग 

चुनाव आयोग ने बताया है कि कुल मतदाताओं में से 2,457 ऐसे हैं जो 100 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. यह लोग देश में पहली बार हुए चुनाव से अब तक साक्षी रहे हैं जबकि 18-19 आयु वर्ग के 7,29,267 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक़, 80 साल से ज़्यादा के लोग समेत 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग घर से ही वोट कर सकेंगे. इसके तहत पोस्टल बैलट के जरिए वह वोटिंग कर सकेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election : इन 5 अंचलों से तय होती है मध्यप्रदेश की सत्ता, जानिए 2 क्षेत्रों की पूरी कहानी आंकड़ों की जुबानी...