छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections 2023) से पहले सत्ता और संगठन में कसावट का दौर जारी है. संगठन और मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद गुरुवार रात को मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों को बदलने का आदेश जारी हुआ है. राज्य सरकार ने सभी 12 मंत्रियों के प्रभार जिले की सूची जारी की है. भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को मिली ये जिम्मेदारी
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बिलासपुर और महासमुंद जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. नव नियुक्त मंत्री मोहन मरकाम को मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर और कोरिया की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे को रायगढ और रायपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जबकि वन मंत्री मोहम्मद अकबर को बालोद के साथ दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है.
कवासी लखमा को सबसे ज्यादा जिलों का प्रभार
इसके अलावा आबकारी मंत्री कवासी लखमा को बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को अंबिकापुर, बलरामपुर-रामनुजगंज, सूरजपुर और कोरबा का प्रभार मिला है. महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर,और धमतरी तो वहीं,राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को जांजगीर-चांपा, गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही, सक्ती, PHE मंत्री गुरू रूद्रकुमार को मुंगेली और सुकमा का प्रभार मिला है.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को राजनांदगाव, गरियाबंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, मोहला मानपुर - अंबागढ़ चौकी और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार-भाटापारा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर की जिम्मेदारी दी गई है.