Bharatpur-Sonhat Assembly Seat: भरतपुर सोनहत सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भेजा, मिली बड़ी जीत

2019 में सरगुजा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर रेणुका संसद पहुंची थी. लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में उन्हें कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट को जीतने के लिए भेजा गया और वह इसमें खड़ी भी उतरी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रेणुका सिंह

Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव में कोरबा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इससे पहले साल 2018 में ये सीट कांग्रेस के पास थी. लेकिन साल 2023 में भरतपुर सोनहत सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद रेणुका सिंह को उतारा था. 2019 में सरगुजा लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर रेणुका संसद पहुंची थी. लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में उन्हें कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट को जीतने के लिए भेजा गया और वह इसमें खड़ी भी उतरी. रेणुका सिंह ने पिछली बार के विजेता कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो को हराया है.

रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर 55809 वोट मिले. जबकि गुलाब कमरो को 50890 वोट हासिल हुए. इस तरह से रेणुका सिंह को 55809 वोट से जीत हासिल हुई.

Advertisement

2018 के नतीजे

2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 158709 मतदाता थे, जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब कमरो को 51732 वोट देकर जिताया था. उधर, बीजेपी उम्मीदवार चंपादेवी पावले को 35199 वोट हासिल हो सके थे, और वह 16533 वोटों से हार गए थे.

Advertisement

2013 के नतीजे

2013 में भरतपुर-सोनहाट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी चंपा देवी पावले को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 42968 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गुलाब कमरो को 38360 वोट मिल सके थे, और वह 4608 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

बता दें, साल 2023 के छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीट हासिल की है. बीजेपी को यहां 54 सीट हासिल हुई है. जबकि कांग्रेस को 35 सीटें मिल सकी. इसके अलावा बीएसपी को भी एक सीट पर जीत हासिल हुई है. वहीं, साल 2018 में बीजेपी को महज 15 सीटें मिली थी. और कांग्रेस को 68 सीटें हासिल हुई थी.

यह भी पढ़ेंः Rajnandgaon Assembly Seat: राजनांदगांव में ढह सकता था रमन सिंह का किला, माखन यादव से महज 1039 वोट से जीते