Chhattisgarh चुनाव में खुला वादों का पिटारा, किसके घोषणा पत्र में ज्यादा दम...कांग्रेस या BJP?

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को साधने के लिए धान खरीदी, मुफ्त शिक्षा समेत कई वादे किए हैं. वहीं बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र के माध्यम से किसान, महिला, आदिवासी समेत तमाम वर्ग को साधने की कोशिश की. 

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
राज्य की दोनों ही मुख्य पार्टियां मातदाताओं को रिझाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं. (फाइल फोटो)

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 नवंबर (First Phase Assembly Election in Chhattisgarh) से शुरू होने जा रहे हैं. ऐसे में मतदाताओं को लुभाने के लिए राज्य में बीजेपी (Chhattisgarh BJP Manifesto) के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा-पत्र (Chhattisgarh Congress Manifesto) जारी कर दिया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसे समय में आया है, जब पहले चरण के चुनाव के लिए महज दो दिन ही बचे हैं.

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों को साधने के लिए धान खरीदी (Paddy Purchase), मुफ्त शिक्षा (Free Education) समेत कई वादे किए हैं. वहीं बीजेपी ने भी अपने घोषणा पत्र के माध्यम से किसान, महिला, आदिवासी समेत तमाम वर्ग को साधने की कोशिश की. 

किसानों और महिलाओं पर दोनों पार्टियों का फोकस

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सत्ता का रास्ता किसानों से होकर गुजरता है. यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही घोषणा पत्र में किसानों पर ज्यादा फोकस किया है. राज्य में 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 कुल मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाता 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 हैं. यानी कि 50 प्रतिशत से ज्यादा महिला मतदाता हैं. इसलिए महिलाओं पर भी दोनों दलों का पूरा फोकस है.

महिला वर्ग पर किसका कितना ध्यान

कांग्रेस के वादे 

1. महिला स्व सहायता समूहों का कर्ज होगा माफ

2. रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग पर 500 रुपये की सब्सिडी सीधे बैंक खातों में

3.  प्रदेशभर में 700 नए रीपा का होगा निर्माण

बीजेपी के वादे 

1. रानी दुर्गावती योजना के तहत 500 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर

2. हर विवाहित महिला को दिए जाएंगे सालाना 12000 रुपये

युवाओं और शिक्षा के लिए किए गए वादे

कांग्रेस के वादे 

1. सभी सरकारी स्कूल-कॉलेजों में केजी से पीजी तक नि:शुल्क शिक्षा, जिसमें मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी शामिल

2. सभी हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में करेंगे अपग्रेड

3. युवाओं को उद्योग व्यवसाय के लिए कर्ज पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

बीजेपी के वादे  

1. दो साल के भीतर एक लाख शासकीय पदों पर होगी भर्ती

2. हर लोकसभा क्षेत्र में IIT की तर्ज पर CIT की होगी स्थापना

3. एम्स की तर्ज पर हर जिले में सिम्स मेडिकल कॉलेज की होगी स्थापना

बेहतर स्वास्थ्य के लिए क्या किए गए वादे?

कांग्रेस के वादे

1. BPL में आने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये तक और APL में आने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज

Advertisement

2. दुर्घटना की स्थिति में निशुल्क इलाज की सुविधा

बीजेपी के वादे

1. आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक की सहायता के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की मिलेगी सुविधा

सामाजिक कल्याण के वादों में कौन आगे?

कांग्रेस के वादे 

1. जातिगत जनगणना कराई जाएगी, ताकी योजनाओं का उसी अनुरूप फंड जारी किया जा सके

2. परिवहन व्यवसायियों का कर्ज व टैक्स किए जाएंगे माफ

3. 200 यूनिट तक निशुल्क बिजली

4. पीएम आवास योजना के दायरे से बाहर 17.5 लाख आवासहीनों को अलग से आवास निर्माण के लिए मिलेगी राशि

5. भूमिहीनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की मिलेगी आर्थिक सहायता

बीजेपी के वादे 

1. भूमिहीनों और खेतिहर मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना की मदद

तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए क्या किए गए वादे?

कांग्रेस के वादे  

1. तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा का 4 की जगह 6 हजार रुपये की दर से होगा भुगतान

2. 4 हजार रुपये का बोनस भी तेंदूपत्ता खरीदी में प्रदान की जाएगी

3. लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपये प्रतिकिलो प्रदान किया जाएगा

बीजेपी के वादे 

1. तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगा बोनस

ये भी पढ़ें - मुफ्त शिक्षा, कर्ज माफी और बहुत कुछ... वोटिंग से दो दिन पहले आया CG कांग्रेस का घोषणा पत्र

Advertisement

ये भी पढ़ें - CG Election First Phase: प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों ने झोंकी पूरी ताकत, 7 नवंबर को मतदान