Chhattisgarh Assembly Election 2023 Live: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथ में है. इस सीट पर पर्यवेक्षक से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं हैं. रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि आजाद भारत में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का भार महिलाओं पर होगा.
उन्होंने बताया, “ इस सीट पर 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं. यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं. इस कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं आरक्षित रखी गई हैं.”
अधिकारियों ने बताया कि इस विधानसभा सीट की पर्यवेक्षक भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं तथा उनकी ‘लायजनिंग' अधिकारी भी महिला ही हैं. वहीं अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जब मतदान केंद्र में प्रवेश करेंगे तो मतदाता पर्ची जांच करने से लेकर रजिस्टर में हस्ताक्षर कराने और ऊंगली में स्याही लगाने का काम पूरी तरह महिलाओं के जिम्मे में होगा.
अधिकारियों ने बताया कि 201 बूथों में इतनी ही महिला पीठासीन अधिकारी होंगी और 603 मतदान अधिकारी होंगी. उन्होंने बताया कि रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में लिंगानुपात 1010 है अर्थात प्रत्येक हजार पुरुष पर 1010 महिलाएं हैं.
रायपुर जिले के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया, ''निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही हमें यह विचार आया कि क्यों न जिले की एक विधानसभा सीट में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा जाए. सभी ने इस विचार को सराहा, फिर हमने इसकी योजना बनाई. आज सुबह जब मतदान दल अपने गंतव्य केंद्रों के लिए रवाना होने के लिए पहुंचे तो उनका उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई.''
कलेक्टर ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में भी आधे बूथों पर महिला अधिकारी ही होंगी. इस तरह रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के हाथों निर्वाचन की महत्वपूर्ण कमान होगी.
इस नए प्रयोग को लेकर मतदान दल से जुड़ी कर्मचारी लीला पटेल ने कहा, ''महिलाओं पर भरोसा जताया गया है. ये बहुत अच्छी बात है. हो सकता है कि कुछ लोगों को संदेह हो कि पुरुष सहयोगी नहीं होंगे तो महिलाओं को दिक्कत हो सकती है. कल यह साबित हो जाएगा कि महिलाएं अकेले ही हर महत्वपूर्ण दायित्व को पूरा कर सकती हैं.''
छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले हैं. रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र उन 70 सीटों में हैं जहां शुक्रवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होगा. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की 20 सीटों पर पहले चरण में सात नवंबर को मतदान हुआ था.
छत्तीसगढ़ में शाम 5:00 बजे तक 67.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. प्रदेश की 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है.
गरियाबंद की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के 9 बूथों पर 3 बजे मतदान खत्म हो गया. यहां 91 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
जशपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने मतदान केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय पहुंच कर मतदान किया. इस अवसर पर कलेक्टर ने मतदान के लिए लगे मतदाताओं के साथ लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 27.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 19.65 प्रतिशत मतदान हुआ. 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान चल रहा है.
रायपुर: भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने कहा, ''जब मैं इस बार प्रचार के लिए गया, तो पिछली बार से एक अंतर था. उस समय हम विपक्ष में थे, और हमें अपनी नीतियों के बारे में बात करनी थी... इस बार जब मैं गया, तो लोग हमें केवल बता रहे थे, जैसे वे बिजली बिल आधा मिला...छत्तीसगढ़ में किसान खुश हैं...उनका आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा.''
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीट के लिए हो रहे दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक लगभग छह फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ जहां मतदाता शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार प्रयोग कर सकेंगे.
फर्स्ट टाइम वोटर्स ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कमला नेहरू कॉलेज में अपना वोट डाला.
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष रावटे ने किया मतदान. कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 18 मिशन स्कूल पहुंचकर किया मतदान.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया. राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दूसरे चरण में 1,63,14,479 मतदाता हैं. इस चरण में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राजिम जिले की नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों- कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होगा. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक है.अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार समेत कुल 958 प्रत्याशी हैं.
बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में कुछ देर में शुरू होगा मतदान...मतदान को लेकर जिले के मतदान केंद्रों में पहुंचने लगे मतदाता...जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग.
सूरजपुर: मतदान केंद्रों में मॉक पोल शुरू. मतदान कर्मी पार्टी एजेंटों के सामने कर रहे मॉक पोल. मतदाताओं में भी भारी उत्साह. सुबह आठ बजे से शुरू होगा मतदान.