Chhath Puja 2025: महापर्व छठ संपन्न, CM साय ने पत्नी के साथ कुनकुरी घाट पर उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, देखें तस्वीरें

CM Vishnu Deo Sai Chhath Puja 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र में पत्नी के साथ छठ पर्व में शामिल होने का अवसर मिला. छठ महापर्व में व्रती महिलाएं पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर रही हैं. कुनकुरी छठ घाट का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CM Vishnu Deo Sai Chhath Puja: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने मंगलवार को छठ महापर्व के अवसर पर जशपुर के कुनकुरी छठ घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. 

उन्होंने कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र में छठ पर्व में शामिल होने का अवसर मिला. छठ महापर्व में व्रती महिलाएं पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर रही हैं.उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि कुनकुरी छठ घाट का 5 करोड़ 17 लाख की राशि से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा.  इस अवसर पर कलेक्टर  रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित छठ पूजा करने वाली व्रती महिलाएं, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद थे.

छठ पर्व का धार्मिक महत्व 

इस महापर्व के जरिए सूर्य देव को जीवन, ऊर्जा और स्वास्थ्य का स्रोत माना गया है. छठ पूजा में सूर्य की आराधना करके श्रद्धालु उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. इस दौरान व्रती (उपासक) पूरी तरह शुद्धता और आस्था के साथ चार दिनों तक उपवास, स्नान और पूजा करती हैं. छठ पूजा में समाज के सभी लोग मिलकर घाट सजाते हैं, प्रसाद बनाते हैं और एक साथ पूजा करते हैं.

ये भी पढ़ें...

पहाड़ों की रानी! जिंदगी यहां धीमी और खूबसूरत, और हां...यहां आने का एक ही नियम- जाने की जल्दी मत कीजिए

Advertisement

Bhind Dalit Murder: दलित की हत्या...एक थप्पड़ का बदला, उधारी की बात पर 'कौरवों' से विवाद, गांव सुलगने की कहानी

नेता जिसने किसान की हत्या कर फाड़ डाले बेटियों के कपड़े! पढ़िए... दबंगई के हैरान करने वाले किस्से