विज्ञापन

यूपी या बिहार नहीं... कोरिया में बना है ये छठ घाट, मन मोह लेगी खूबसूरती!

Chhath Puja 2024: कोरिया में बने छठ घाट की खूबसूरती भी सुर्खियों में है. यहां घाट को जिस तरह से सजाया गया है वह किसी का भी मन मोह सकता है. 

यूपी या बिहार नहीं... कोरिया में बना है ये छठ घाट, मन मोह लेगी खूबसूरती!

Chhath Puja 2024: देश के कई हिस्सों में छठ पूजा को लेकर खूब उत्साह है. इस दौरान छठ पूजा के लिए विशेष रूप से छठ घाट भी बनाए गए हैं. देश भर में जहां छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अरपा नदी के तट पर बने एशिया के सबसे बड़े छठ घाट की चर्चा है, तो वहीं अब कोरिया में बने छठ घाट की खूबसूरती भी सुर्खियों में है. यहां घाट को जिस तरह से सजाया गया है वह किसी का भी मन मोह सकता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कोरिया जिले में छठ की छटा देखते ही बनती है. घाट सजकर तैयार हैं. हर तरफ छठ गीत बज रहे हैं. मंगलवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हुई. व्रतियों ने छठ व्रत का संकल्प लिया. बुधवार को घाट बंधान के बाद व्रतियों ने शाम को खीर बनाकर भगवान सूर्य की पूजा की और भोग लगाया. इसके बाद 36 घंटे निर्जला व्रत शुरू होगा.

छठ घाटों पर डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य 

Latest and Breaking News on NDTV

गुरुवार को व्रती छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. वहीं शुक्रवार को उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन होगा. शहर से लेकर गांवों तक तैयारी की गई है. जिले के प्रमुख 10 घाटों पर बड़े आयोजन हो रहे हैं. सभी घाटों पर आकर्षक तरीके से सजाया गया है.

छठ घाटों पर 18-18 गोताखोर तैनात

Latest and Breaking News on NDTV

कोरिया और एमसीबी जिले के छठ घाटों पर 18-18 गोताखोर तैनात रहेंगे. चार दिवसीय पर्व के दौरान छठी मैया और सूर्य देव की पूजा का विधान है. खरना की परंपरा छठ पूजा के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है. खरना का अर्थ है शुद्धता. इस दिन छठी मैया का आगमन होता है. इसके बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है. 

ये भी पढ़ें- यूपी या बिहार नहीं... छत्तीसगढ़ के इस शहर में बना एशिया का सबसे बड़ा स्थाई छठ घाट, गजब है खूबसूरती


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close