EVM को लेकर नेता प्रतिपक्ष महंत ने दिया बड़ा बयान, कहा-कांकेर से जीते हुए प्रत्याशी को हराया गया 

Chhattisgarh News: नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया. बोले, 'कांकेर लोकसभा से जीते हुए प्रत्याशी को हराया गया. ईवीएम मशीन माता है.' 

Advertisement
Read Time: 2 mins

EVM Hacking Case: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) खत्म होते ही ईवीएम (EVM Machine) एक बार फिर कटघरे में आ गई है... छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (M.C.B.) जिले में ईवीएम को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत (Dr. Charan Das Mahant) ने बड़ा बयान दिया. महंत ने कहा कि यहां कांकेर लोकसभा से जीते हुए प्रत्याशी को हराया गया है. यह मशीन ईवीएम माता है. इसके माध्यम से स्वयं प्रधानमंत्री (PM Modi) अपनी सीट बचाएं हैं. हम सभी ने देखा था कि कैसे तीन चक्र तक प्रधानमंत्री पीछे चल रहे थे. 

ये भी पढ़ें :- Brijmohan Aggarwal Resign: बृजमोहन अग्रवाल ने दिया विधायक पद से इस्तीफा, इस वजह से लिया यह बड़ा फैसला

जांच होनी चाहिए, लेकिन होगी नहीं-महंत

चरण दास महंत ने आगे कहा, 'ऐसी बातों को खुलेआम नहीं कहना चाहिए. इसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन, होगी नहीं. इधर रिजल्ट आ रहा था और प्रधानमंत्री विवेकानंद के आश्रम चले गए थे.' डॉ महंत ने कहा कि हम सभी लोग दुखी हैं. हम लोग ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि नरेन्द्र मोदी को सद्बुद्धि दें कि वह हमारे भारत के प्रति और सनातन धर्म के प्रति भगवान कृष्ण, श्रीराम, भगवान विष्णु और पिता तुल्य भगवान शिव के प्रति अच्छी-अच्छी बात करें हम यही चाहते हैं.

ये भी पढ़ें :- Bhind Polluted Water: बीमार मरीजों के सैंपल लेने पहुंची टीम, पानी के सैंपल्स की भी होगी जांच

Advertisement
Topics mentioned in this article